जमशेदपुर: बिरसानगर जोन नंबर छह में सफाई करने के नाम पर एक व्यक्ति ने सोने की चेन ठग ली. बिरसानगर थाना में वाइ मोहन के बयान पर अज्ञात के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया गया है. घटना 26 अगस्त को सुबह 11 बजे की है. महिला द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर पुलिस ठग की तलाश में जुट गयी है.
क्या है मामला
बिरसानगर में वाइ मोहन की पत्नी वाई कुमारी घर पर थी. इस बीच एक व्यक्ति आया. उसने अपने को जेवरात साफ करनेवाला बताया. व्यक्ति की बातों पर विश्वास करते हुए महिला ने चांदी की पायल साफ करने दी. व्यक्ति ने पायल चमका कर महिला को अपने विश्वास में ले लिया. इसके बाद महिला ने सोने की चेनसाफ करने दी. उस व्यक्ति ने महिला से एक ढक्कन वाला कटोरा, थोड़ी हल्दी और पानी मांगा.
व्यक्ति ने कटोरा में पानी और हल्दी को मिलाया. इसके बाद ढक्कन बंद कर महिला को उसे गर्म कर लाने को कहा. व्यक्ति ने कटोरा खोलने से मना किया था. महिला कीचन में गयी. महिला की बेटी को संदेह होने पर उसने कटोरा खोला तो देखा कि चेन नहीं है. महिला और उसकी बेटी दोनों बाहर आये तो देखा कि वह व्यक्ति फरार हो गया है. उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. बाद में इसकी जानकारी पुलिस को दी.