जमशेदपुर: स्वास्थ्य विभाग में हर मृत व्यक्ति के परिजन को नौकरी दी जायेगी. यह प्रावधान ही बना दिया जायेगा ताकि किसी भी चिकित्सक या स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत के बाद उनके परिजनों को भविष्य की चिंता न हो. यह घोषणा राज्य के स्वास्थ्य, ऊर्जा और वित्त वाणिज्यकर मंत्री राजेंद्र सिंह ने की. श्री सिंह सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. श्री सिंह ने बताया कि वे खुद यूनियन फील्ड से आते हैं. इसका लाभ स्वास्थ्य कर्मचारियों और चिकित्सकों को जरूर मिलेगा. ज्यादा से ज्यादा सरकार से राहत दिलाने की कोशिश की जायेगी.
डॉ प्रसाद को देखकर लगा था तबीयत खराब है
राजेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को डॉ एसएस प्रसाद को देखकर पहली बार ही लगा था कि उनकी तबीयत खराब है. जब सर्किट हाउस में मुङो लेने पहुंचे थे, तब उनको पसीना-पसीना देखा तो पूछा भी था कि तबीयत तो ठीक है न, इतना पसीना क्यों आ रहा है. लेकिन उन्होंने कहा कि तबीयत बिलकुल ठीक है. इस दौरान कोई ऐसी बात नहीं हुई थी, जिससे यह कहा जा सके कि प्रताड़ना या यातना दी गयी.
डॉ एसएस प्रसाद हमारी ही मदद कर रहे थे और बता रहे थे कि अस्पताल में क्या-क्या कमी है, जिसको सुधारना है. जिसके लिए फंड की व्यवस्था करने की बात कही गयी थी. जहां तक उनके परिजनों की बात है तो उनकी पत्नी या किसी परिजन को सरकार की ओर से नौकरी दी जायेगी.