वरीय संवाददाता, जमशेदपुरडिमना रोड स्थित वाटिका ग्रीन सिटी में सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता राजेंद्र राम द्वारा अपने आवास में करायी जा रही बोरिंग के काम को सोसाइटी के लोगों के विरोध और पुलिस हस्तक्षेप के बाद बंद कर दिया गया. वहीं, रविवार को वाटिका ग्रीन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष टीएसपी सिन्हा, सचिव सुधीर मिश्रा, उपाध्यक्ष एनके भगत, पूर्व सचिव राकेश सिंह के नेतृत्व में सोसाइटी के लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मुख्य अभियंता द्वारा सोसाइटी के नियमों का उल्लंघन कर करायी जा रही बोरिंग को बंद कराने की मांग की. साथ ही सोसाइटी के पदाधिकारियों को असामाजिक तत्वों द्वारा दी जा रही धमकी, एससी-एसटी एक्ट के दुरुपयोग की जानकारी भी डीसी को ज्ञापन के माध्यम से दी गयी. सोसाइटी के पदाधिकारियों ने फोन से उपायुक्त से इस मुद्दे पर बात की और उपायुक्त ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में आने के बाद उन्होंने काम बंद करा दिया है.वहीं दूसरी ओर शाम को कॉलोनी में सोसाइटी की बैठक बुलायी गयी. इसमें सभी फ्लैट-डुप्लेक्सवासी शामिल हुए. इस दौरान आपात परिस्थिति के लिए सभी को एकजुट रहने तथा किसी भी स्थिति में नियम के विपरीत बोरिंग न होने देने का निर्णय लिया गया. साथ ही कानूनी कदम उठाने के लिए तैयार रहने को कहा गया. सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया कि बैठक आपसी समझौता व थाने में की गयी शिकायत को वापस लेने के लिए हुई थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
वाटिका ग्रीन सिटी: बोरिंग का काम बंद, डीसी से शिकायत
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरडिमना रोड स्थित वाटिका ग्रीन सिटी में सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता राजेंद्र राम द्वारा अपने आवास में करायी जा रही बोरिंग के काम को सोसाइटी के लोगों के विरोध और पुलिस हस्तक्षेप के बाद बंद कर दिया गया. वहीं, रविवार को वाटिका ग्रीन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष टीएसपी सिन्हा, सचिव सुधीर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement