जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल के निर्देश पर जिला पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम ने सार्वजनिक स्थलों पर छेड़खानी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया.
डीसी के आदेश पर गठित एडीएम ( लॉ एंड ऑर्डर) अजीत शंकर, डीएसपी ( लॉ एंड ऑर्डर) कन्हैया उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने साकची आइ हॉस्पिटल के सामने, मानगो चौक से पुराना पुरुलिया रोड में येशु भवन तक और दाईगुट्ट में धावा बोला. पुलिस-प्रशासन की टीम ने अड्डेबाजी और छेड़खानी करने के संदेह में कई युवकों की पिटाई भी की. उपायुक्त को महिला प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत की थी कि शाम के समय में आइ हॉस्पिटल के सामने, मानगो चौक से पुराना पुरुलिया रोड में येशु भवन तक युवक अड्डेबाजी करते हैं और गुजरने वाली महिलाओं व युवतियों को छेड़ते हैं.
उपायुक्त के आदेश पर एडीएम अजीत शंकर, डीएसपी कन्हैया उपाध्याय, सिटी डीएसपी केएन चौधरी, डीएसपी मुख्यालय (1) वीरेंद्र प्रसाद की टीम शनिवार की शाम सबसे पहले आइ हॉस्पिटल के पास पहुंची. एक साथ अधिकारियों की इतनी गाड़ी देख वहां अड्डाबाजी करने वाले खिसक लिये. संदेह के आधार पर एक-दो युवकों की पिटाई की गयी. इसके बाद एडीएम एवं डीएसपी वीरेंद्र प्रसाद पुराना पुरुलिया रोड येशु भवन तक गये. येशु भवन के पास खड़े कुछ युवकों की संदेह होने पर पूछताछ व पिटाई की गयी. पुलिस-प्रशासन की टीम दाईगुट्ट होते हुए लौट आयी.