इसके लिए ग्राहकों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद बिल भुगतान करना काफी आसान हो जायेगा. जुस्को की ओर से करीब 60 हजार घरों में पानी और बिजली का कनेक्शन टाटा लीज एरिया में दिया गया है, जबकि बाहर में करीब 20 हजार घरों में इस तरह के कनेक्शन दिये गये हैं.
इससे पहले जुस्को ने बिलिंग और ग्राहकों के सहयोग से नये बिलिंग सिस्टम को विकसित किया था. इसका लाभ लोग उठा रहे हैं. अब एक और नयी व्यवस्था शुरू की गयी है. सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को टाटा स्टील के वीपी (कॉरपोरेट सर्विसेज) सुनील भास्करन इसे आधिकारिक तौर पर लांच करेंगे. इसके लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस मौके पर जुस्को के प्रबंध निदेशक आशीष माथुर समेत कई लोग मौजूद रहेंगे.