– सोनारी तरुण बाल संघ अखाड़ा- खुंटाडीह स्थित मंदिर के आसपास हुई विशेष लाइटिंग – स्थानीय युवक दिखाते हैं अखाड़ा का खेल वरीय संवाददाता, जमशेदपुर सोनारी के खुंटाडीह स्थित तरुण बाल संघ अखाड़ा का यह 50 वां साल है. गोल्डेन जुबिली वर्ष होने के कारण इस बार धूमधाम से रामनवमी का त्योहार मनाने की तैयारी की गयी है. इस बार भव्य अखाड़ा जुलूस निकाला जायेगा. इस अखाड़ा की स्थापना वर्ष 1965 में हुई थी. तरुण बाल संघ अखाड़ा में हर साल प्रतिमा स्थापित करने के बाद प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाता था. बाद में यहां भव्य मंदिर का निर्माण किया गया. इसमें पंचमुखी हनुमान की स्थापना की गयी. रामनवमी पूजा के दौरान यहां भारी संख्या में लोग जुटते हैं. इस वर्ष सोनारी के खुंटाडीह स्थित मंदिर के आसपास आकर्षक लाइटिंग की गयी है. वहीं इस बार जुलूस के दौरान बेहतर व हैरतअंगेज करतब दिखाये जाने की विशेष तैयारी चल रही हैं. यहां स्थानीय युवक अखाड़ा का खेल दिखाते हैं, इसमें बुजुर्गों का अहम योगदान रहता है. अखाड़ा के उस्ताद मुन्ना ठाकुर ने बताया कि जनता के सहयोग से यह अखाड़ा 50 साल पूरा कर पाया है. कमेटी एक नजर में : उस्ताद-मुन्ना ठाकुरअध्यक्ष-देवज्योति दासकोषाध्यक्ष-शंकर गोराई, रंजित सिंह, संदीप मंडलकार्यकर्ता-मनोज, चुन्नु, संदीप, गौतम, रोशन, लक्ष्मण, ढुल्लू, गुड्डू, प्रदीप, राजू, तपन, अमन, अभिषेक, भोंदा, राजू समेत अन्य लोग शामिल है.
BREAKING NEWS
Advertisement
गोल्डेन जुबिली वर्ष पर है खास तैयारी फोटो है ऋषि 4
– सोनारी तरुण बाल संघ अखाड़ा- खुंटाडीह स्थित मंदिर के आसपास हुई विशेष लाइटिंग – स्थानीय युवक दिखाते हैं अखाड़ा का खेल वरीय संवाददाता, जमशेदपुर सोनारी के खुंटाडीह स्थित तरुण बाल संघ अखाड़ा का यह 50 वां साल है. गोल्डेन जुबिली वर्ष होने के कारण इस बार धूमधाम से रामनवमी का त्योहार मनाने की तैयारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement