17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तय सीटों के आधार पर हर बार होगा चुनाव

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन को लेकर बैठकों का दौर अंतिम चरण में है. संविधान संशोधन के संबंध में अब तक तय हुई बातों के मुताबिक इस बार जो सीटें तय की जायेंगी (संख्या के साथ-साथ निर्वाचन क्षेत्र का निर्धारण), उसी आधार पर हर बार चुनाव कराया जायेगा. उदाहरण के तौर पर, अगर […]

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन को लेकर बैठकों का दौर अंतिम चरण में है. संविधान संशोधन के संबंध में अब तक तय हुई बातों के मुताबिक इस बार जो सीटें तय की जायेंगी (संख्या के साथ-साथ निर्वाचन क्षेत्र का निर्धारण), उसी आधार पर हर बार चुनाव कराया जायेगा.

उदाहरण के तौर पर, अगर अभी एच ब्लास्ट फर्नेस (काल्पनिक नाम) के मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल की अलग-अलग सीट जिस आधार पर तय की जायेगी, उसी आधार पर आने वाले चुनाव में भी सीट निर्धारित की जायेगी. अगर कोई विभाग बंद हो जाता है तो उसकी सीटों को दूसरे विभागों के साथ समायोजित कर दिया जायेगा. इसका पैमाना तय किया जा रहा है.

बुधवार को संविधान संशोधन कमेटी की बैठक होने की संभावना है. चूंकि, बैठक शाम चार बजे से आहूत की गयी है और शाम साढ़े चार बजे से टाटा स्टील के एमडी हेमंत मधुसूदन नेरुरकर की मौजूदगी में माइकल जॉन ऑडिटोरियम में टिस्को मिल्स एंड कंबाइंड सोसाइटी के 75 साल पूरे होने पर जलसा भी होने जा रहा है. इस कारण यह बैठक टाली जा सकती है. वैसे यह स्पष्ट हो चुका है कि एक-दो बैठक के बाद संविधान संशोधन का फाइनल ड्राफ्ट तैयार हो जायेगा और अध्यक्ष को सौंपा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें