23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिष्टुपुर राम मंदिरम् में होंगे आयोजन, तेलुगु समाज करेगा शिरकत

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम् में 21 मार्च (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) को उगादि के अवसर पर पारंपरिक पूजा सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. देर रात तक चलने वाले उक्त आयोजन में जमशेदपुर के विभिन्न भागों में निवास करने वाले सभी आंध्रवासी शिरकत करेंगे. मंदिर समिति के अध्यक्ष सीएच शंकर […]

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम् में 21 मार्च (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) को उगादि के अवसर पर पारंपरिक पूजा सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. देर रात तक चलने वाले उक्त आयोजन में जमशेदपुर के विभिन्न भागों में निवास करने वाले सभी आंध्रवासी शिरकत करेंगे. मंदिर समिति के अध्यक्ष सीएच शंकर राव ने बताया कि उसी दिन वासंतिक नवरात्र एवं रामनवमी के लिए कलश स्थापना एवं अन्य विधान पूरे किये जायेंगे. इसके साथ ही तेलुगु नव वर्षारंभ (उगादि) भी होने के कारण पूरे समाज के लोग मंदिर पहुंचेंगे जहां सामूहिक पूजा-अर्चना की जायेगी एवं अन्य अनुष्ठान होंगे. इसके तहत में अंकुरार्पण, ध्वजारोहणम्, अभिषेकम्, सहस्रनाम पूजा का आयोजन होगा, जिसमें पच्चड़ी (नीम के फूल, आम, इमली, केला, गन्ने के टुकड़े, गुड़, घी एवं नमक के मिश्रण से तैयार) अर्पित किया जायेगा. अपराह्न 3:00 बजे से महिलाओं के लिए हल्दी कुमकुम वितरण किया जायेगा. इस अनुष्ठान में पूरे समाज की महिलाएं शामिल होती हैं. अपराह्न 4:30 बजे से पुरोहित पंचांग पाठ करेंगे.रात में होगा ऑर्केस्ट्रा श्री राव ने बताया कि संध्या समय मंदिर परिसर में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन होगा, जिसके लिए विशाखापट्टनम के ‘स्वर संध्या’ ऑर्केस्ट्रा को आमंत्रित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें