सूचना पाकर पहुंची साकची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर ले गयी. घटना सोमवार दोपहर ढ़ाई बजे की है. महिला के भाई आशीष वर्मा ने साकची थाना में केस दर्ज कराया है. महिला भालुबासा टीचर्स कॉलोनी की रहने वाली है.
Advertisement
नामांकन कंसल्टेंसी के निदेशक पर लगा आरोप, मामला दर्ज इंटरव्यू में महिला से अभद्र सवाल
जमशेदपुर: साकची आम बागान स्थित नामांकन कंसल्टेंसी के निदेशक निखिल राय के खिलाफ इंटरव्यू के दौरान महिला से छेड़खानी और अभद्र सवाल पूछने की शिकायत साकची थाने में की गयी है. घटना के बाद महिला के परिजनों और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने आरोपी निखिल राय की जमकर पिटाई कर दी. सूचना पाकर पहुंची साकची पुलिस […]
जमशेदपुर: साकची आम बागान स्थित नामांकन कंसल्टेंसी के निदेशक निखिल राय के खिलाफ इंटरव्यू के दौरान महिला से छेड़खानी और अभद्र सवाल पूछने की शिकायत साकची थाने में की गयी है. घटना के बाद महिला के परिजनों और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने आरोपी निखिल राय की जमकर पिटाई कर दी.
यह है घटना
महिला के भाई आशीष वर्मा ने बताया कि उनकी बहन सोमवार को इंटरव्यू देने साकची स्थित नामांकन कंसल्टेंसी में गयी थी. कंपनी के निदेशक निखिल राय ने इंटरव्यू के बाद प्रशिक्षण देने के लिए मेरी बहन को अपने केबिन में बुलाया. इस दौरान निखिल ने मेरी बहन से कई अभद्र सवाल पूछे. बहन द्वारा विरोध करने पर निदेशक ने कहा कि नौकरी के दौरान अक्सर ऐसे सवालों का सामना करना पड़ेगा. यह कहते हुए उसने मेरी बहन का हाथ पकड़ कर र्दुव्यवहार का प्रयास किया. मेरी बहन इसका विरोध करते हुए अपने घर भालुबासा चली आयी. यहां उसने घटना की जानकारी मुङो (आशीष) और अपने पति को दी. इसके बाद आशीष और बीजेपी युवा मोरचा के रतन महतो कई कार्यकर्ता के साथ नामांकन कंसलटेंसी पहुंचे. यहां निदेशक को फोन कर बुलाने के बाद सभी ने पिटाई कर दी.
मुझपर लगा आरोप गलत : निखिल
नामांकन कंसल्टेंसी के निदेशक निखिल राय ने बताया कि उसपर लगे आरोप गलत है. नौकरी के लिए वह अपने पति के साथ शनिवार को मेरे कार्यालय में आयी थी. सोमवार को उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. वह मुझपर क्यों झूठा आरोप लगा रही है, पता नहीं.
साकची आम बागान स्थित नामांकन कंसल्टेंसी कंपनी के निदेशक पर महिला से छेड़खानी और र्दुव्यवहार का मामला प्रकाश में आया है. महिला के भाई आशीष राय ने निदेशक निखिल राय के खिलाफ छेड़खानी और र्दुव्यवहार का केस दर्ज कराया है. निदेशक निखिल राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
-गोपाल सिंह, थाना प्रभारी, साकची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement