आदित्यपुर: एनआइटी जमशेदपुर में 82 करोड़ की लागत से दो मेगा हॉस्टल का निर्माण करवाया जायेगा. इस जी प्लस सिक्स छात्रावास भवन में सात-सात सौ सिंगल बेड का प्रावधान होगा. साथ ही इनमें गीजर के साथ इंडियन व वेस्टर्न टॉयलेट भी होंगे. यह जानकारी संस्थान के वर्क इंचार्ज निगम प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल सीपीडब्ल्यूडी रांची द्वारा उक्त जे व के छात्रावास का निर्माण तीन-तीन सौ बेड के लिये जी प्लस टू भवन 19-19 करोड़ की लागत से करवाया जा रहा है. यह काम 15 माह में पूरा हो जायेगा.
संस्थान में 14 सालों के बाद छात्रावास का निर्माण करवाया जा रहा है. संस्थान के प्रवक्ता राजीव भूषण ने बताया कि 150 करोड़ की लागत से कैम्पस के जीर्णोद्धार चल रहा है. संस्थान की चहारदीवारी काम भी प्रक्रिया में है. इस वर्तमान में इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है.
छात्रावास का हुआ भूमिपूजन
एनआइटी के आइ हॉस्टल के पीछे जे व के हॉस्टल के निर्माण के लिये शनिवार को भूमिपूजन किया गया. इसमें संस्थान के निदेशक प्रो रामबाबू कोदाली, सीपीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर एसकेएस देओल, पं रमेश उपाध्याय शास्त्री, बिल्डर मदन प्रसाद, मुकेश भगत तथा कई शिक्षक व छात्र-छात्रएं शामिल हुए.