9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मातृभाषा दिवस पर आमरा बंगाली ने निकाली रैली, ली शपथ (फोटो एमएम की)

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरअंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर आमरा बंगाली द्वारा नेताजी मैदान (आम बागान मैदान) से रैली निकाली गयी. रैली उपायुक्त कार्यालय पहुंचा जहां उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को मांग पत्र भेजा गया. राज्यपाल से जल्द बंगला भाषा को झारखंड में राज्य भाषा का दरजा देने, सभी विद्यालय, विश्व विद्यालय एवं सभी […]

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरअंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर आमरा बंगाली द्वारा नेताजी मैदान (आम बागान मैदान) से रैली निकाली गयी. रैली उपायुक्त कार्यालय पहुंचा जहां उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को मांग पत्र भेजा गया. राज्यपाल से जल्द बंगला भाषा को झारखंड में राज्य भाषा का दरजा देने, सभी विद्यालय, विश्व विद्यालय एवं सभी शिक्षण प्रतिष्ठानों में बंगला पुस्तक व बंगला शिक्षक की व्यवस्था करने, सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्य बंगला मंे करने, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन में बंगला में घोषणा करने, साइन बोर्ड में बंगला में लिखने, बंगला संस्कृति को बचाने के लिए समिति का गठन करने तथा सभी स्थानीय लोगों को शत प्रतिशत नौकरी देने समेत आठ सूत्री मांग की गयी है. साथ ही उपायुक्त कार्यालय के समक्ष रैली में उपस्थित लोगों को शपथ दिलायी गयी कि जब तक झारखंड में बंगला भाषा को राज्य भाषा का दर्जा प्राप्त नहीं होता है एवं बंगला संस्कृति एवं झारखंड के स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होती है तब तक पार्टी आंदोलन करती रहेगी, जिसकी जिम्मेवारी सरकार एवं स्थानीय प्रशासन की होगी. रैली साकची के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए साकची गोलचक्कर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. सभापति सरायकेला से आये हुए परमानंद को चुना गया. सभापति के साथ केंद्रीय सदस्य अंगद महतो, समीर सिंह, नरेंद्र नाथ महतो, इंद्रजीत महतो, गौर मोहन, तडि़त सरकार, श्यामा प्रसाद महतो, वशिष्ठ महतो, बुद्धेश्वर महतो, रेखा महतो, भवो रंजन महतो, कृष्णापद सिंह, जगन्नाथ सिंह एवं अन्य ने सभा को संबोधित किया और शहीदों को माल्यार्पण किया. सभा के विशिष्ट अतिथि आशीष नाग चौधरी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें