19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेल्थ बुलेटिन एडवांस असंपादित

डॉ. अजय मोहन लाल, प्रास्थोडॉन्टिस्ट असंपादितडॉ. अजय मोहन लाल, प्रास्थोडॉन्टिस्टपिरियोडोंटाइटिस से बचाव के लिए बचपन से ही दे ध्यानलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरपिरियोडोंटाइटिस की बीमारी होने के कारण दांत गिर जाते हैं. देखा गया है कि 35 साल के बाद यह बीमारी शुरु होती है व 55 से 60 सालों में दांत गिर जाते हैं. ऐसे में मरीज […]

डॉ. अजय मोहन लाल, प्रास्थोडॉन्टिस्ट असंपादितडॉ. अजय मोहन लाल, प्रास्थोडॉन्टिस्टपिरियोडोंटाइटिस से बचाव के लिए बचपन से ही दे ध्यानलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरपिरियोडोंटाइटिस की बीमारी होने के कारण दांत गिर जाते हैं. देखा गया है कि 35 साल के बाद यह बीमारी शुरु होती है व 55 से 60 सालों में दांत गिर जाते हैं. ऐसे में मरीज को नकली दांतों को लगवाना पड़ता है. इस बीमारी के लक्षणों की बात की जाए तो देखा गया है कि दांतों से खून निकलता है, दुर्गंध आता है, सुबह उठने पर कसईला खट्टा लगता है, मसूड़ों में सूजन आ जाता है, मसूड़े लाल हो जाते हैं, मसूड़े अपनी जगह से खिसक जाते हैं, दांतों में सेनसिटीविटी का एहसास होता है और दांत हिलने लगते हैं. दांतों में इस प्रकार के लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए. इस बीमारी से बचाव के लिए जरुरी है कि सही प्रकार से ब्रश किया जाए. इसके लिए बच्चों के पेरेन्ट्स को जागरुक होने की जरुरत है व डॉक्टरी सलाह लेकर दांतों को सही प्रकार से ब्रश करने के तरीको को सीखना चाहिए. इस बीमारी के ट्रीटमेंट की बात की जाए तो इंफेक्शन को दूर करने के लिए मरीज को दवाई दी जाती है व दांतों की सफाई की जाती है. दांत निकल जाने पर दांत लगाए जाते हैं. बीमारी- पिरियोडोंटाइटिस लक्षण- दांतों से खून निकलता है, दुर्गंध आता है, सुबह उठने पर कसईला खट्टा लगता है, मसूड़ों में सूजन आ जाता है, मसूड़े लाल हो जाते हैं, मसूड़े अपनी जगह से खिसक जाते हैं, दांतों में सेनसिटीविटी का एहसास होता है और दांत हिलने लगते हैं.उपाय- सही प्रकार से ब्रश किया जाए. इसके लिए लोगों को डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें