जमशेदपुर: एनएच फोर लेन के लिए पारडीह कालीमंदिर के कुछ हिस्से को तोड़ने के खिलाफ शुक्रवार को आंदोलन का शंखनाद किया जायेगा. मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती के आह्वान पर ग्रामीण, श्रद्धालु व शुभचिंतक जुटेंगे. महंत विद्यानंद सरस्वती के मुताबिक यहां सुबह दस बजे सभी को मंदिर पहुंचने का अनुरोध किया गया है. यहां आंदोलन की रूप रेखा की चरचा के साथ आगे के कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी. इसके बाद दोपहर बारह बजे से प्रसाद वितरण किया जायेगा.
राजनेता, प्रबुद्ध लोग जुटेंगे आज
मंदिर बचाने के लिए शुक्रवार को भाजपा, कांग्रेस, झामुमो, राजद, झाविमो, आजसू समेत सभी राजनीतिक दल, जमशेदपुर और सरायकेला के प्रबुद्ध जीवी व कार्यकर्ता जुटेंगे. जटाधारी मंदिर में बैठकत्नकदमा शास्त्रीनगर जटाधारी शिव हनुमान मंदिर में एक बैठक हुई, जिसमें कालीमंदिर को नुकसान पहुंचाने का विरोध करने का निर्णय लिया गया.बैठक में नंदजी प्रसाद, वर्मा प्रसाद, नीरज पांडेय, अमरेंद्र मल्लिक, पप्पू मिश्र, अशोक दुबे, पारसनाथ आदि मौजूद थे.
राजेश शुक्ला ने की महंत से भेंट
प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता राजेश शुक्ला ने पारडीह कालीमंदिर के महंत से मुलाकात की और मंदिर बचाने का आश्वासन दिया. एक मंच पर आये छात्र संगठनत्नमंदिर बचाने के लिए गुरुवार को विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधि एक मंच पर आये. प्रतिनिधि ने को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में बैठक की. बैठक में जेसीएम के पवन सिंह, मो सरफराज, विमल बैठा एवं अन्य उपस्थित थे.समर्थन में उतरा सिख समुदायत्नझारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक समिति बाबा विद्यानंद सरस्वती के समर्थन में आ गयी है. झारखंड गुरुद्वारा के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में सिख समाज का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को काली मंदिर जाकर बाबा विद्यानंद सरस्वती को हरसंभव सहयोग की पेशकश की.