जमशेदपुर: टाटा स्टील के पावर हाउस चार विभाग के डीजी स्टेशन का आइबी मंजूर कर दिया गया है. यहां कई दौर की हुई बातचीत के बाद इस पर फैसला लिया गया.
बुधवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू और महामंत्री बीके डिंडा ने समझौता पर हस्ताक्षर किया. उस एरिया के पदाधिकारी आरके सिंह समेत अन्य लोगों ने भी समझौता पर हस्ताक्षर किया. इस हस्ताक्षर के बाद डिपार्टमेंट वाइज इंसेंटिव बोनस (डीडब्ल्यूआइबी) में बदलाव किया गया है.
समझौता के तहत एक टेक्नो इकोनॉमिक फैक्टर (टीइएफ) के तहत आइबी प्वाइंट को तय किया गया है. लेबर यूटिलाइजेशन को भी आधार बनाया गया है. पावर हाउस 4 के आइबी को फाइनल कर देने के बाद अन्य सेक्शन को भी लाभ मिलने लगेगा.