19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

375 बच्चों ने अपनी कल्पनाओं के रंग भरे (तसवीर का जिक्र नहीं है)

-संगीत समाज, टेल्को में सिट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता-24 को पुरस्कृत होंगे विजयी प्रतिभागीसंवाददाता. जमशेदपुरसंगीत समाज टेल्को की ओर से रविवार को ओपेन सिट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता हुई जिसमें 375 प्रतिभागी शामिल हुए . जिसमें ग्रुप ए (कक्षा एक तक ) के प्रतिभागी को बागीचे में खिला हुआ फूल, ग्रुप बी (कक्षा दो- से चार) को […]

-संगीत समाज, टेल्को में सिट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता-24 को पुरस्कृत होंगे विजयी प्रतिभागीसंवाददाता. जमशेदपुरसंगीत समाज टेल्को की ओर से रविवार को ओपेन सिट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता हुई जिसमें 375 प्रतिभागी शामिल हुए . जिसमें ग्रुप ए (कक्षा एक तक ) के प्रतिभागी को बागीचे में खिला हुआ फूल, ग्रुप बी (कक्षा दो- से चार) को सिनरी, ग्रुप सी (कक्षा पांच से आठ ) को प्रदूषण नियंत्रण, एवं ग्रुप डी ( कक्षा नौ से 12) को बाल श्रमिक पर चित्रांकन बनाने के लिए दिया गया. जज की भूमिका में राजू थे. प्रबंधक निरुपमा एवं उप-प्राचार्या शशि के नेतृत्व में प्रतियोगिता हुई. विजयी प्रतिभागियों को 24 जनवरी सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें