जमशेदपुर: नक्सल प्रभावित इलाके में रोड बनाने में सुस्ती और रोड के बगल में घटिया क्वालिटी का कलवर्ट बनाने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस कारण पथ -निर्माण विभाग ने रोड बनाने वाली मुंबई की एजेंसी सुप्रीम इंफ्रास्टैर इंडिया इंजीनियरिंग बॉम्बे को नोटिस जारी किया है.
कहां मिली गड़बड़ी
27.6 किलोमीटर लंबी चाकुलिया मटिहानी रोड में दो स्थानों पर बना कलवर्ट घटिया क्वालिटी का बना था. विभाग के संज्ञान में आने पर विभाग के कार्यपालक अभियंता ने घटिया क्वालिटी के बने दोनों कलवर्ट को तोड़कर नया कलवर्ट बनाने का आदेश दिया है.