8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्यपुर. हादसे में दीपक की मौत से क्षुब्ध लोगों ने किया हंगामा जाम के बाद लाठीचार्ज

आदित्यपुर: रविवार की रात आदित्यपुर मुख्य मार्ग पर आकाशवाणी के पास न्यू हाउसिंग कॉलोनी निवासी दीपक मिश्र की मौत के विरोध में मंगलवार को सुबह करीब 8.30 बजे लोगों ने आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग को खरकई पुल के पास जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने बीच सड़क पर टायर जलाकार प्रदर्शन किया.लोग वाहन चालक और […]

आदित्यपुर: रविवार की रात आदित्यपुर मुख्य मार्ग पर आकाशवाणी के पास न्यू हाउसिंग कॉलोनी निवासी दीपक मिश्र की मौत के विरोध में मंगलवार को सुबह करीब 8.30 बजे लोगों ने आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग को खरकई पुल के पास जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने बीच सड़क पर टायर जलाकार प्रदर्शन किया.लोग वाहन चालक और गाड़ी मालिक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जाम के कारण आदित्यपुर के सभी ब्रांच रोड व सर्विस लेन में भी जाम लग गया. सभी सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
लोगों ने वाहनों को आड़े-तिरछे खड़ाकर, बांस लगाकर व टायर जलाकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने धीरे-धीरे पान दुकान चौक, आकाशवाणी चौक व शेर-ए-पंजाब चौक पर आवाजाही पूरी तरह से ठप कर दी. इस क्रम में सड़क के किनारे स्थित सभी दुकानों व पेट्रोल पंपों को बंद करा दिया गया. इसके बाद शेर-ए-पंजाब चौक पहुंची पुलिस ने जाम को हटाने की कोशिश की, लेकिन बंद समर्थक नहीं माने.
लगभग साढ़े तीन घंटे तक जाम लगा रहा, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों के नहीं मानने पर करीब 11.30 बजे पुलिस द्वारा जाम हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी. बंद समर्थकों को खदेड़-खदेड़कर पीटा जाने लगा. एक बंद समर्थक को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. जाम के दौरान बंद समर्थकों द्वारा खरकई पुल से लेकर शेर-ए-पंजाब चौक तक कई स्थानों पर दर्जनों टायर जलाये गये, जिससे पूरा वातावरण में प्रदूषण फैल गया था.
इधर पुलिस ने इस मामले में 23 नामजद व अन्य डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ भादवि की गैर जमानतीय धाराओं के तहत कांड संख्या 25/15 दर्ज किया है. उक्त लोगों के खिलाफ दंगा करने, पत्थर चलाकर जानलेवा हमला करने, टीओपी में तोड़फोड़ करने, सरकारी काम में बाधा डालने, सड़क जाम कर आम जनता को परेशान करने व उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप है. यह प्राथमिकी आदित्यपुर थाना प्रभारी अजय कुमार के बयान पर दर्ज की गयी. यह जानकारी देते हुए डीएसपी एड क्वार्टर सत्यनारायण रजक ने बताया कि आरोप पत्र के साथ कोर्ट में घटना की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफ संलग्‍न किये जायेंगे.
इन पर दर्ज हुआ मामाला : नामजद आरोपियों में से एक सिक्स एलएफ निवासी सुरेश झा को पुलिस घटना स्थल से ही गिरफ्तार कर लिया था. उसके अलावा इस मामले में गिरफ्तार आरआइटी थाना क्षेत्र के विष्णुदेव गिरि, सुधीर चौधरी, तपन सिंह निराला, विक्की सेठ, सिक्स एलएफ निवासी पार्षद अम्बुज कुमार, गुड्ड, चंदन, अमित कलवार, राजेंद्र ठाकुर, हरेराम सिंह, स्वराज डीएवी, वरुण प्रसाद एमपी टावर, सन्नो आयडा, एस टाइप निवासी सीताराम सिंह का पोता व बबन सिंह बुलेट वाला, बबलू सिंह पान दुकान चौक, अजरुन प्रसाद ठेकेदार, इंद्रजीत प्रसाद, बिल्ली उर्फ अरुण कुमार पांडेय, मंटू बारीडीह, राजेंद्र पांडेय, बबुआ झा, सौरभ चौरसिया शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें