8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में गिर रहा नामांकन का प्रतिशत

यू-डायस इंट्री के क्रम में हुआ खुलासा- समीक्षा में जुटा जिला शिक्षा विभागवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला शिक्षा विभाग में इन दिनों यू-डायस डाटा इंट्री का काम चल रहा है. इस क्रम में पाया गया है कि जिले के सरकारी विद्यालयों के अलावा कई प्राइवेट स्कूलों में भी छात्र-छात्राओं के नामांकन में कमी आयी है. विभाग की […]

यू-डायस इंट्री के क्रम में हुआ खुलासा- समीक्षा में जुटा जिला शिक्षा विभागवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला शिक्षा विभाग में इन दिनों यू-डायस डाटा इंट्री का काम चल रहा है. इस क्रम में पाया गया है कि जिले के सरकारी विद्यालयों के अलावा कई प्राइवेट स्कूलों में भी छात्र-छात्राओं के नामांकन में कमी आयी है. विभाग की ओर से इसे चिंतनीय व अति गंभीर मसला बताया गया है. साथ ही इसकी समीक्षा शुरू कर दी गयी है. विभाग की ओर से फिलहाल आंकड़ों का खुलासा नहीं किया गया है. बताया जाता है कि सरकारी विद्यालयों में नामांकन का ग्राफ गिरने का कारण शिक्षकों की कमी हो सकती है. लेकिन विभाग को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार आंध्रा एसोसिएशन हिंदी स्कूल, डीबीएमएस हिंदी स्कूल, नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल समेत कुछ अन्य स्कूलों में पिछले सत्र की अपेक्षा इस बार कम नामांकन हुए हैं.पांच बिंदुओं पर होगी समीक्षाविभाग के अनुसार इस मसले पर जिले के विद्यालयों की जांच व समीक्षा की जा रही है. इस क्रम में पांच बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसमें नामांकित विद्यार्थियों की संख्या व उपस्थिति, विद्यालय की आधारभूत संरचना, शिक्षकों की उपस्थिति, भवनहीन विद्यालयों की स्थिति आदि शामिल है.———————————- यू-डायस इंट्री के क्रम में प्राप्त नामांकन संबंधी आंकड़े, चिंता का विषय हैं. आंकड़ों को देखने के साथ ही इसकी समीक्षा की जा रही है. वहीं विद्यालयों की स्थिति आदि की भी समीक्षा की जायेगी. ताकि नामांकन का ग्राफ गिरने के वास्तविक कारणों का पता लगा कर, आवश्यक व सार्थक पहल की जा सके.प्रकाश कुमार, एडीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें