जमशेदपुर: गोलमुरी टिनप्लेट चौक के पास ट्रक चालक को रोककर युवकों ने मारपीट की. टिनप्लेट चौक के पास ट्रक चालक राम सिंह को रोककर कुछ युवकों ने रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने पर तलवार व भुजाली से हमला किया. बीच-बचाव करने पहुंचे राम सिंह के भाई कुलवंत सिंह तथा लखन सिंह को भी पीटकर जख्मी कर दिया. बिरसानगर जोन नंबर सात बहादुर सिंह बगान निवासी राम सिंह के बयान पर गोलमुरी थाना में जसवंत सिंह, बंटी सिंह, कर्म तिवारी, कर्म का बड़ा भाई, गौरव कुमार तथा अन्य चार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पुलिस ने गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं दूसरे पक्ष से गौरव कुमार के बयान पर लुजे काले, डेबिड मसीह समेत 25 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दर्ज मामले के मुताबिक उक्त सभी मैदान में शराब पी रहे थे. इसका विरोध गौरव ने किया तो सभी ने मिलकर उसे बीयर की बोतल व भुजाली से हमला किया. हल्ला सुनकर बस्तीवाले आ गये. भागने के क्रम में तीनों उसकी जेब से 86 सौ रुपये निकाल लिये. पुलिस ने दूसरे पक्ष से किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.