जमशेदपुर: गहमा-गहमी के बीच शनिवार को टेल्को को-ऑपरेटिव सोसाइटी का चुनाव संपन्न हो गया. इसमें सोसाइटी के 6547 सदस्यों में से 4750 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के पश्चात मतपेटी को सील कर दिया गया. सदस्यों की उपस्थिति में मतगणना की प्रक्रिया शुरूहुई. टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह ने भी मतदान किया.
टाटा मोटर्स के पदाधिकारी रहे सक्रिय
टाटा मोटर्स के डीजीएम (एडमिनिस्ट्रेशन) रंजीत धर, आइडीएस हेड बीएन सिंह, वर्क्स इंचार्ज (सिक्यूरिटी) रजत सिंह पूरी चुनाव व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे. सोसाइटी के चेयरमैन सह टाटा मोटर्स के जीएम मानस मिश्र, सचिव राजीव श्रीवास्तव भी चुनाव के दौरान उपस्थित रहे.
टीम के साथ पहुंचे चंद्रभान
मतदान में भाग लेने टेल्को यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह भी अपनी टीम के साथ पहुंचे. उनके साथ यूनियन के पदाधिकारी टुकर सिंह, सतीश मिश्र समेत अन्य भी मतदान करने पहुंचे.
मेला सा था नजारा
सोसाइटी के चुनाव में कंपनी परिसर के भीतर मेला सा नजारा था. चुनाव में वोट देने के लिए अपने मतदाताओं को लाने में प्रत्याशी और उनके समर्थक सक्रिय रहे. दोपहर में खाने के पैकेट की व्यवस्था प्रत्याशियों ने अपने ग्रुप के लोगों के लिए की थी.
मतगणना टेबुल को लेकर बवाल
मतगणना के लिए चुनाव पदाधिकारी पांच टेबुल लगाना चाह रहे थे जिसका यहां उपस्थित प्रत्याशियों ने विरोध कर दिया. प्रत्याशियों का कहना था कि पूर्व में जिस तरह से सेंट्रलाइज्ड काउंटिंग होते रही है वही व्यवस्था होनी चाहिए. वहीं चुनाव पदाधिकारी का कहना था कि पांच टेबुल रहने से मतगणना में समय कम लगेगा. बाद में सबकी सहमति से एक ही टेबुल पर मतगणना किये जाने का निर्णय लिया गया.
नये सदस्यों में अश्विनी तिवारी की हो सकती है इंट्री
सोसाइटी के चुनाव में दस राउंड में मतगणना होगी. मतगणना के पहले दौर से मिली जानकारी के अनुसार पुराने कमेटी मेंबर में से भास्कर चटर्जी, रियाजुद्दीन खान, संजीव सिंह, प्रेम कुमार, पंकज सिंह के जीतने की उम्मीद है वैसे नये प्रत्याशियो में से अश्विनी तिवारी, अभय सिंह, जीतन कुमार, वरुण कुमार, विजय कुमार झा व संतोष कुमार को वोट मिलता दिख रहा है. मतगणना देर रात तक चलती रही. अंतिम परिणाम रविवार को करीब 11-12 बजे तक आ सकता है.
सोसाइटी चुनाव में खड़े प्रत्याशियों की सूची
एके तिवारी, अब्दुल अजीज, अभय कुमार सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, आकाश दुबे, अमन कुमार, अमित कुमार, अमित कुमार (दो एक नाम के है), अनिल कुमार, अनिल कुमार (दो एक नाम के हैं), अरविंद कुमार, अरविंद कुमार (दो एक नाम के हैं), बीबी सिंह, बीबी सिंह (दो एक नाम के हैं), वरुण कुमार, भास्कर चटर्जी, भवेश पांडया, विजय कुमार डे, विनय कुमार, सीएस मिश्र, चंद्रशेखर सिंह, चंद्रशेखर कुमार, दीपक वर्मा, दीपक कुमार, धनंजय कुमार सिंह, धर्मेद्र कुमार पांडेय, नीरज कुमार, इंद्रजीत बोस, एके सिंह, जीतेंद्र कुमार सिंह, कंवर कुंवर झा, महेंद्र पाल सिंह, मनोज बान सिंह, मनोरंजन सिंह, मिथिलेश सिंह, नबा विकास शामल, नवीन कुमार, नितेश कुमार सिंह, निशांत कुमार, पंकज कुमार सिंह, परिमल कुमार प्रियदर्शी, प्रकाश कुमार विश्वकर्मा, प्रेम कुमार, आरपी सिंह, राजीव कुमार, राजीव कुमार मिश्र, रंजन कुमार, रविकांत तिवारी, रियाजुद्दीन खान, एस बोस, एसडी सिंह, एसएन मैती, संदीप कुमार श्रीवास्तव, संजय भारती, संजीत कुमार सिंह, संजीव कुमार, शशिकांत सिंह, संतोष कुमार, संतोष कुमार (दो एक नाम के है), श्याम किशोर सिंह, सुखबीर सिंह मनोला, सुखदीप सिंह, सुमन कुमार, सुनील कुमार सिन्हा, सैयद मुजफ्फरउल हक, विजय कुमार सिंह, विनय कुमार झा, योगेंद्र.