जमशेदपुर : मिथिला सांस्कृतिक परिषद के चुनाव में शुक्रवार को किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया. शनिवार नाम वापसी का अंतिम दिन है. कल ही शाम में ही प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जायेगी. 35 कार्यकारिणी सीट के लिए 69 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.
जेम्को के दो सीट से दो प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित किया जा चुका है. बाकी बचे सीट पर ज्यादा प्रत्याशी होने से चुनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. 4 जनवरी 2015 को परिषद की आमसभा में नयी कार्यकारिणी गठित होगी. परिषद के 944 आजीवन सदस्य 35 कार्यकारिणी सदस्यों को चुनेंगे. निर्वाचित कार्यकारिणी के चुने गये 35 सदस्य 4 जनवरी 15 को आमसभा में परिषद के एक अध्यक्ष, चार उपाध्यक्ष, एक महासचिव, एक कोषाध्यक्ष, तीन संयुक्त सचिव और तीन सहायक सचिव और एक प्रेस प्रभारी को चुनेंगे.