पाकिस्तान में सरबजीत सिंह की मौत की खबर ने जमशेदपुर वासियों को झंकझोर कर रख दिया. सुबह से ही इस घटना के विरोध में प्रतिक्रिया मिलनी शुरू हो गयी थी. शाम होते-होते शहर के सभी क्षेत्रों में विभिन्न संगठनों ने पाकिस्तान व केंद्र सरकार का पुतला दहन किया.
शहर के सिख समुदाय समेत विभिन्न संगठनों में काफी रोष देखने को मिल रहा है. अधिकांश संगठनों ने इसके लिए केंद्र सरकार को दोषी मानते हुए पाकिस्तान से तुरंत सभी रिश्ते समाप्त करने की अपील की है.
भारत की विदेश नीति फेल : विहिप
जमशेदपुरः विहिप ने साकची स्थित शीतला मंदिर में बैठक का आयोजन कर पाकिस्तान की इस ओछी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. विदेश नीति पूरी तरह से फेल हो जाने के कारण चाइना भी सीमा में काफी अंदर आ चुका है. इस पर भारत चुप बैठा है. शुक्रवार को पुतला दहन करने का फैसला किया गया.
पाक ने भारत को दगा दिया : रघुवर दास
जमशेदपुरः भाजपा विधायक रघुवर दास ने पाकिस्तान में सरबजीत सिंह की हत्या के लिए केंद्र सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने सरबजीत के मामले में भारत को दगा दिया, वहीं चाइना भारत मे छह चेकपोस्ट बना चुका है.
आजसू की शोकसभा
आजसू पार्टी की जिला कमेटी ने सरबजीत सिंह की याद मंे एक शोक सभा की. पाकिस्तान को इस घटना के लिए कायर करार देते हुए सरबजीत को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर बाबर खान, रोड़ेया सोरेन, नंदू पटेल, कन्हैया सिंह, समेत कई मौजूद थे.
एनएसयूआइ ने साकची में पाकिस्तान का झंडा जलाया
जमशेदपुरः एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष प्रभजोत सिंह ने घटना के विरोध में साकची गोलचक्कर पर पाकिस्तान का झंडा फूंका. परविंदर ने कहा कि पाकिस्तान ने कायरता का परिचय दिया है. इस दौरान वहां गोपाल सिंह, शिवनंदन सिंह, अनूप कुमार, हरनेक सिंह, शिवानी गुप्ता, अमित सेठी, रितेश कुमार,युसूफ समेत काफी लोग मैाजूद थे.
पाक से रिश्ते खत्म हो
भाजपा के जिला मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सरबजीत की हत्या को मानवता की हत्या करार देते हुए पाकिस्तान के साथ सभी संबंध खत्म करने की अपील की.
मानवाधिकार की हत्या
झारखंड ह्यूमन राइट कांफ्रेंस के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने पाकिस्तान को मानवाधिकार का हत्या करार दिया. इस घटना से उसने अपनी नीचता दिखाने का काम किया. विरोध बैठक में जग्रन्नाथ महंती, सरोज, एसएल दास, एसके बसु, आरसी प्रधान, सलावत महतो, मालीराम समेत काफी लोग उपस्थित थे.
आप ने पुतला फूंका त्र आम आदमी पार्टी ने साकची गोलचक्कर पर यूपीए सरकार और विदेश मंत्री का पुतला फूंका. मौके पर डॉ संतोष जायसवाल, तापसी चौधरी, किशोर ठक्कर, डॉ एपी पंडित उपस्थित थे.