जमशेदपुर: टय़ूब बारीडीह हाइस्कूल में फीस वृद्धि को लेकर शुक्रवार को हंगामा हुआ. अभिभावकों ने फीस काउंटर को जबरन बंद करवा दिया तथा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.
हंगामा कर रहे अभिभावकों को शांत कराने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान पठन-पाठन भी बाधित रहा. दोनों पक्ष ने इस मामले में सिदगोड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है. स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल का माहौल खराब करने की जहां शिकायत की गयी है वहीं अभिभावकों ने स्कूल के कैश काउंटर पर बैठे कर्मचारी पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है.
सिदगोड़ा पुलिस फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. इस घटना से शुक्रवार को दिनभर पठन पाठन का कार्य जहां बाधित रहा, वहीं पुलिस को भी माहौल को शांत कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.