19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12वीं के बच्चों द्वारा स्कूल परिसर में बम फोड़ने का मामला, प्री टेस्ट दे सकेंगे 12वीं के विद्यार्थी

जमशेदपुर: डीबीएमएस इंगलिश स्कूल में गुरुवार को स्कूल मैनेजिंग कमेटी की एक अहम बैठक हुई. इसमें फैसला लिया गया कि स्कूल से सस्पेंड किये गये 12 वीं के 140 बच्चों को सोमवार से शुरू हो रहे प्री टेस्ट में शामिल होने दिया जायेगा. लेकिन उन्हें शुक्रवार और शनिवार को क्लास नहीं करवाया जायेगा. वे पूर्व […]

जमशेदपुर: डीबीएमएस इंगलिश स्कूल में गुरुवार को स्कूल मैनेजिंग कमेटी की एक अहम बैठक हुई. इसमें फैसला लिया गया कि स्कूल से सस्पेंड किये गये 12 वीं के 140 बच्चों को सोमवार से शुरू हो रहे प्री टेस्ट में शामिल होने दिया जायेगा. लेकिन उन्हें शुक्रवार और शनिवार को क्लास नहीं करवाया जायेगा. वे पूर्व की तरह शुक्रवार और शनिवार को घर में ही प्री टेस्ट की तैयारी करेंगे. इससे संबंधित एक नोटिस स्कूल के नोटिस बोर्ड पर गुरुवार की शाम चिपका दिया गया, वहीं अभिभावकों को भी इसकी सूचना दी गयी है. बैठक में प्रिंसिपल रजनी शेखर, ललिता चंद्रशेखर, पीके साहू समेत स्कूल प्रबंधन से जुड़े अन्य लोग भी शामिल थे.

क्या था मामला

डीबीएमएस इंगलिश स्कूल के 12 वीं के विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा के पूर्व स्कूल में अंतिम कक्षाएं चल रही हैं. चार दिनों से स्कूल परिसर में कुछ विद्यार्थी बम फोड़ रहे थे. पहली बार बम स्टाफ टॉयलेट में फोड़ा गया. इसके बाद सभी को माफ कर दिया गया. इसके बाद फिर से क्लास रूम में फोड़ दिया गया. इसके बाद भी बच्चों को माफ कर दिया गया. पांच दिन पूर्व स्कूल में एक साथ चार जगहों पर बम फोड़ दिया गया. बच्चों ने स्कूल के स्विच बोर्ड के साथ-साथ स्कूल में जमा किये गये लकड़ी के पीछे भी बम छुपा कर रखा था, लेकिन इसे खोज लिया गया. स्विच बोर्ड के पास बम फटने से बड़ा हादसा हो सकता था. इसी वजह से स्कूल प्रबंधन ने पहले बच्चों से पहले उस बच्चे का नाम पूछा जिसने यह किया था, लेकिन जब किसी ने कुछ नहीं कहा, इसके बाद एक साथ पूरे बैच को सस्पेंड कर दिया गया था.

स्कूल की डीसी से शिकायत: डीबीएमएस इंगलिश स्कूल में 12 वीं के 140 विद्यार्थियों के सस्पेंड किये जाने के मामले में जमशेदपुर अभिभावक संघ ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें स्कूल प्रबंधन की मनमानी की शिकायत की गयी. बताया गया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा किसी एक बच्चे की गलती की सजा 140 बच्चों को दी जा रही है. अभिभावक संघ द्वारा उपायुक्त को कहा गया कि जब संघ ने इस मामले में हस्तक्षेप का प्रयास किया तो कहा गया कि यह स्कूल का आंतरिक मामला है. अध्यक्ष डॉ उमेश सिंह ने इसकी शिकायत उपायुक्त से की है.

15 से 18 और इसके बाद 5 जनवरी से होगी परीक्षा

15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक 12 वीं के विद्यार्थियों का प्री टेस्ट होगा. इसके बाद 19 दिसंबर से जाड़े की छुट्टी हो जायेगी. नये सिरे से स्कूल 5 जनवरी को खुलेगा. 5 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक प्री टेस्ट होगा. इसके बाद सारे बच्चे को होम स्टडी के लिए छुट्टी दी जायेगी. 9 फरवरी से बोर्ड एग्जाम है.

सीसीटीवी कैमरों की पहुंच से दूर रखे गये थे बम

स्कूल में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. लेकिन टॉयलेट और क्लास रूम में कैमरा नहीं लगा है. बच्चों ने इसी दोनों जगहों से शुरुआत की. इसके बाद कॉरिडोर से लेकर ऐसे-ऐसे जगहों पर बम रखे जो कैमरे की पहुंच से दूर थे. किसी भी बच्चे की तसवीर कैमरे में कैद नहीं हो सकी.

जिस बच्चे को हमने 14 साल पढ़ाया है, उनके कैरियर का दर्द हमें भी है. हम भी उन्हें हंसते-हंसते विदाई देना चाहते हैं. फन जरूरी है, लेकिन वह दूसरों के लिए जान पर ना बन आये. अगर किसी छोटे बच्चे को बम से कुछ हो जाता तो इसकी जवाबदेही किसकी होती. स्कूल में अनुशासन को हाथ में किसी को लेने नहीं दिया जायेगा. फिलहाल बच्चे प्री टेस्ट दे सकेंगे.

– रजनी शेखर, प्रिंसिपल,

डीबीएमएस इंगलिश स्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें