जमशेदपुर: केंद्रीय बस्ती विकास समिति ने टाटा लीज एरिया से बाहर हुई बस्तियों में पानी, बिजली समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है.
बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्र, प्रवक्ता कुलवंत सिंह बंटी, गुरुदेव सिंह राजा और रुबी झा ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.
इन लोगों ने भुइयांडीह के निर्मलनगर, पटेलनगर, बागुननगर, शांतिनगर, रघुवरनगर, भालुबासा इंदिरा नगर, गायत्री नगर, रामाधीन बगान, जेम्को बस्ती, सिद्धू कान्हू बस्ती, शक्तिनगर समेत अन्य इलाके में पानी और बिजली की व्यवस्था करने की मांग की है. दायर जनहित याचिका की संख्या डब्ल्यूपी-पीआइएल-3596/2013 है. चंद्रशेखर मिश्र ने बताया कि इस संबंध में राज्यपाल, हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को भी पांच हजार लोगों का हस्ताक्षरित पत्र भेजा गया है.