9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रखी गयी द्वारका माई की आधारशिला (फोटो : उमा 12)

श्री साइंर् देवस्थान, घोड़ाबांधावरीय संवाददाता, जमशेदपुरश्री साईं विश्व सेवा संस्थान की ओर से टेल्को स्थित श्री साईं देवस्थान मंदिर प्रांगण शनिवार को द्वारका माई हाल निर्माण का शिलान्यास विधि-विधानपूर्वक संपन्न हुआ. दो एकड़ के इस मंदिर प्रांगण में साइंर् बाबा दरबार की बायीं ओर मैदान में एक हजार वर्ग फूट में द्वारका माई का निर्माण […]

श्री साइंर् देवस्थान, घोड़ाबांधावरीय संवाददाता, जमशेदपुरश्री साईं विश्व सेवा संस्थान की ओर से टेल्को स्थित श्री साईं देवस्थान मंदिर प्रांगण शनिवार को द्वारका माई हाल निर्माण का शिलान्यास विधि-विधानपूर्वक संपन्न हुआ. दो एकड़ के इस मंदिर प्रांगण में साइंर् बाबा दरबार की बायीं ओर मैदान में एक हजार वर्ग फूट में द्वारका माई का निर्माण होगा. इस द्वारका माई की निर्माण कला पूर्णत: शिरडी स्थित श्री साईं मंदिर की तर्ज पर होगी. द्वारिका माई हाल की आधारशिला वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रखी गयी. सारी विधि आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर के बेंगलुरु आश्रम से आये पुरोहित मुरली मनोहर जोशी व स्थानीय पांच पुरोहितों के सान्निध्य में हुई. यह अनुष्ठान आरके शाही दंपती ने संपन्न कराया. वहीं स्थानीय भक्तों ने साइंर् भजनों के माध्यम से बाबा का गुणगान किया. इसके बाद मंदिर प्रांगण में उपस्थित करीब एक हजार साईं भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर संस्थान के अनूप रंजन, राजीव कुमार शाही, पूर्व डीएसपी आर दयाल, उमेश प्रसाद सिन्हा, चंद्रशेखर सिंह, रीना सिंह, सी उदय भास्कर, राजेश कुमार सिन्हा, शिखा राय चौधरी, टेल्को वर्कर्स यूनियन के महेंद्र सिंह यादव, पम्मी श्रीवास्तव, कुमुद सिंह, अंजू शाह, के दुर्गा राव, भीम कर्मकार समेत कई गणमान्य लोग व साई भक्त उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें