9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरीर से लाचार,पर जज्बा कम नहीं (फोटो : हैरी.)

(जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरतीन दिसंबर को विकलांग दिवस है. इससे एक दिन पूर्व मंगलवार को हुए मतदान में विकलांगों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया तथा लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भूमिका का एहसास कराया. जुगसलाई के महाकालेश्वर रोड स्थित संत जॉन स्कूल के मतदान केंद्रों पर कई विकलांग मतदाताओं ने मतदान […]

(जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरतीन दिसंबर को विकलांग दिवस है. इससे एक दिन पूर्व मंगलवार को हुए मतदान में विकलांगों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया तथा लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भूमिका का एहसास कराया. जुगसलाई के महाकालेश्वर रोड स्थित संत जॉन स्कूल के मतदान केंद्रों पर कई विकलांग मतदाताओं ने मतदान किया. स्थानीय निवासी अब्दुल जब्बार पैर से लाचार हैं. वह ट्राइ साइकिल से बूथ पर आये थे. बूथ संख्या 136 पर पत्नी के साथ मतदान किया. एक अन्य मतदाता मेहरून खातून ने बूथ संख्या 135 पर मतदान किया. वह अकेली वोट देने आयी थीं. —————–(फोटो : हैरी) ‘अंडा बेचता हूं. जब से मतदाता सूची में मेरा नाम जुड़ा है, वोट देने के अधिकार का प्रयोग करता रहा हूं. आज सुबह तैयार होकर पत्नी सबिला खातून के साथ मतदान केंद्र पहुंचा और मतदान किया.-अब्दुल जब्बार, मतदाता (फोटो : हैरी) ‘ वोट देना मेरा अधिकार है. नेताओं से ज्यादा उम्मीद नहीं है. वो जनहित से जुड़े वादे पूरा नहीं करते, लेकिन लोकतंत्र में हमें जो अधिकार मिला है, उसका उपयोग जरूर करूंगी. उम्मीद है इस बार जनप्रतिनिधि हमारी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.-मेहरून खातून, मतदाता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें