23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेल्डीह चर्च स्कूल ने पूरे किये 60 साल

फोटो तिवारी लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर बेल्डीह चर्च स्कूल 60 साल का हो गया. अपने डायमंड जुबिली समारोह के मौके पर स्कूल परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जुस्को कंपनी के एमडी आशीष माथुर ने दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों का स्वागत स्कूल की वाइस प्रिंसिपल एसपी साहू ने किया. कार्यक्रम के […]

फोटो तिवारी लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर बेल्डीह चर्च स्कूल 60 साल का हो गया. अपने डायमंड जुबिली समारोह के मौके पर स्कूल परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जुस्को कंपनी के एमडी आशीष माथुर ने दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों का स्वागत स्कूल की वाइस प्रिंसिपल एसपी साहू ने किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्कूल के एकेडमिक के साथ-साथ गैर शैक्षणिक गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. इसके बाद स्कूल मैनेजिंग कमेटी के सचिव सैमुअल जोसुआ ने स्कूल के 60 सालों के गौरव पूर्ण इतिहास के बारे में जहां बताया वहीं उन्होंने बच्चे, अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ समाज के हर एक शख्स के प्रति आभार जताया. इस मौके पर बेल्डीह बैप्टिस्ट चर्च के सचिव वी जेम्स ने मुख्य अतिथि को स्मारिका भेंट कर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि 193 में बेल्डीह गिरिजाघर में 14 बच्चों से स्कूल की शुरुआत की गयी थी, लेकिन अब यह धीरे-धीरे बढ़ कर 3500 बच्चों तक पहुंच गया है. स्कूल में एकेडमिक शिक्षा बेहतर ढंग से देने के साथ-साथ संस्कार आधारित पढ़ाई देने की भी बात कही गयी. कार्यक्रम के दौरान श्री माथुर ने कहा कि किसी भी समाज के निर्माण के लिए स्कूल का बहुत महत्व होता है. स्कूल ही देश के बेहतर नागरिक तैयार करते हैं. इस मौके पर स्टूडेंट्स और शिक्षिकाओं के बीच सांस्कृतिक नृत्य भी पेश किया गया. 12 वीं छात्राओं ने मधुबन खुशबू देता है, गीत पेश किया. इसके बाद इंगलिश में लघु नाटक ‘स्लीपिंग ब्यूटी’ भी पेश किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें