9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुचि नरेंद्रन व मजदूर नेता राकेश्वर पांडे ने किया तीन नयी मशीनों का उद्घाटन

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरजमशेदपुर आई हॉस्पिटल में रविवार को तीन नयी मशीनों व मेडिकल रेटिना यूनिट उद्घाटन रुचि नरेंद्रन व मजदूर नेता राकेश्वर पांडे ने किया. इन मशीनों से रेटिना संबंधित परेशानियों की जांच में मदद मिलेगी. अतिथियों ने कहा कि आई हॉस्पिटल में लगातार अत्याधुनिक उपकरण लाये जा रहे हैं. अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टरों को […]

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरजमशेदपुर आई हॉस्पिटल में रविवार को तीन नयी मशीनों व मेडिकल रेटिना यूनिट उद्घाटन रुचि नरेंद्रन व मजदूर नेता राकेश्वर पांडे ने किया. इन मशीनों से रेटिना संबंधित परेशानियों की जांच में मदद मिलेगी. अतिथियों ने कहा कि आई हॉस्पिटल में लगातार अत्याधुनिक उपकरण लाये जा रहे हैं. अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टरों को सबसे ज्यादा खुशी तब होगी, जब अस्पताल में देश भर से लोग इलाज कराने पहुंचे. यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए. टाटा कंपनी हमेशा से जनसेवा में तत्पर रहती है. इसे आगे भी जारी रखने की जरूरत है. मौके पर मुख्य रूप से आशीष माथुर, डॉ बीआर मास्टर, डॉ एमएन सिंह, डॉ बाजोरिया व डॉ बीपी सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. एक छत के नीचे मिलेंगी कई सुविधाएं : जमशेदपुर आई हॉस्पिटल के सचिव सह अधीक्षक डॉ एसपी जाखनवाल ने बताया कि अस्पताल को कॉरपोरेट का रूप दिया जा रहा है. इसके ऑपरेशन थियेटर को अत्याधुनिक बनाने के साथ ही कैंपस में चश्मा की दुकान भी खोली जायेगी. यहां पर आंखों की जांच, ऑपरेशन व चश्मा सभी उपलब्ध रहेगा. हालांकि, फीस में वृद्धि नहीं की जाएगी. डायबिटीज जांच : आई हॉस्पिटल में रविवार को नेत्र मरीजों की नि:शुल्क डायबिटीज जांच की गयी. इस दौरान ब्लड प्रेशर, वजन, रेटिना सहित अन्य जांच भी की गयी. ये मशीनें लगीं थ्री डी ऑप्टिकल कोहरेंस टोमोग्राफी (ओसीटी) मशीन : रेटिना की थ्री डी फोटो लेगी, इससे बीमारी का पता चलेगा. फंडस कैमरा : रेटिनल एंजियोग्राफी करने के साथ रेटिना के वैसेल्स की रुकावट व रिसाव का पता लगायेगी. ऑर्गन लेजर : फोटो को गुलेशन बीमारी का उपचार लेजर से किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें