संगठन की दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 15 सेश्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में होगा आयोजनलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरप्रगतिशील लेखक संघ की केंद्रीय कमेटी की दो दिवसीय संगोष्ठी जमशेदपुर में आयोजित होगी. 15 एवं 16 नवंबर को आयोजित होने वाली उक्त संगोष्ठी में देश भर से संगठन के तीन दर्जन से अधिक प्रतिनिधि लेखक भाग लेंगे. इनमें डॉ खगेंद्र ठाकुर (पटना), डॉ चौथीराम यादव (वाराणसी), राजेंद्र शर्मा (भोपाल), राजेंद्र राजन (बेगूसराय), डॉ अली जावेद (दिल्ली), वेलपुला नारायण (तेलंगाना), प्रभाकर चौबे (रायपुर), नथमल शर्मा (छत्तीसगढ़), बृजमोहन एवं कपिल आर्य (दोनों कोलकाता), जयप्रकाश धूमकेतु (मऊनाथ भंजन), विनीत तिवारी (इंदौर) आदि राज्यों के सदस्य प्रतिनिधि एवं चर्चित लेखक शामिल हैं. प्रगतिशील लेखक संघ की झारखंड प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जयनंदन ने बताया कि आयोजन के पहले दिन, 15 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से नॉर्दन टाउन स्थित अतिथि आवास में ‘सुनो कहानी’ शीर्षक से कथा पाठ आयोजित होगा, जिसमें कमल, जयप्रकाश, शेखर मल्लिक एवं नियाज अख्तर अपनी कहानियां प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे से बिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में विचार गोष्ठी आयोजित होगी, जिसमें वर्तमान यथार्थ की साहित्यिक चुनौतियां विषय पर विचार मंथन होगा. उसी दिन शाम 7 बजे से सरायकेला स्थित राजमहल में प्रतिनिधि छऊ नृत्य एवं रात्रिभोज का आनंद लेने जायेंगे, जिसका आयोजन सृजन वेलफेयर सोसायटी एव राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव के सौजन्य से किया जायेगा. संगोष्ठी के दूसरे दिन, रविवार, 16 नवंबर को श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में ही सुबह 9 बजे से संगठन की केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें संगठन की भावी कार्य योजनाओं की रूपरेखा तय की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
शहर में जुटेंगे प्रलेस के प्रतिनिधि साहित्यकार
संगठन की दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 15 सेश्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में होगा आयोजनलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरप्रगतिशील लेखक संघ की केंद्रीय कमेटी की दो दिवसीय संगोष्ठी जमशेदपुर में आयोजित होगी. 15 एवं 16 नवंबर को आयोजित होने वाली उक्त संगोष्ठी में देश भर से संगठन के तीन दर्जन से अधिक प्रतिनिधि लेखक भाग लेंगे. इनमें डॉ खगेंद्र ठाकुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement