23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहरागोड़ा : तृणमूल कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे समीर महंती

बहरागोड़ा : तृणमूल कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे समीर महंती संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड विकास मोरचा ने बहरागोड़ा विधानसभा सीट समझौते के तहत तृणमूल कांग्रेस को दे दिया है. इससे दो दिन पहले जेवीएम में शामिल हुए समीर महंती को झटका लगा है. चर्चा है कि अब वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल होकर बहरागोड़ा से चुनाव लड़ेंगे. […]

बहरागोड़ा : तृणमूल कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे समीर महंती संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड विकास मोरचा ने बहरागोड़ा विधानसभा सीट समझौते के तहत तृणमूल कांग्रेस को दे दिया है. इससे दो दिन पहले जेवीएम में शामिल हुए समीर महंती को झटका लगा है. चर्चा है कि अब वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल होकर बहरागोड़ा से चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए उन्होंने पहल शुरू कर दी है. संभवत : इसीलिए तृणमूल कांग्रेस ने अब तक किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है. तृणमूल ने प्रत्याशी की घोषणा रोकी बहरागोड़ा सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषणा रोक दी है. पहले इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस के जिला प्रवक्ता प्रणव महतो का टिकट फाइनल समझा जा रहा था. ऐन वक्त पर समीर महंती का नाम तेजी से उभर कर आने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषणा टाल दी है. एक दो दिनों में समीर महंती रांची में प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक बंधु तिर्की के समक्ष तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. इधर, टीएमसी के एक वरीय नेता ने बताया कि समीर महंती का आवेदन मिला, तो पार्टी गंभीरता से विचार करेगी. दूसरी तरफ, समीर महंती ने अपने पत्ते खोलने से इनकार करते हुए कहा कि जल्द ही वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर निर्णय लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें