शिव घाट, जुगसलाई जमशेदपुर. छठ महापर्व पर शिव घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ा. हजारों व्रतियों ने बुधवार की शाम अस्ताचलगामी व गुरुवार को प्रात: उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ अर्पित किया. छठ को लेकर घाट पर शिव घाट समिति और महाकालेश्वर धाम कमेटी की ओर से विशेष व्यवस्था की गयी थी, ताकि व्रती एवं श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो. घाट समतल होने के कारण जुगसलाई, बागबेड़ा एवं आसपास के अन्य क्षेत्रों से भी श्रद्धालु यहां आये. समिति के अलावा विधि-व्यवस्था व सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन की ओर पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. श्रद्धालुओं के लिए दोनों कमेटी के अलावा श्री विंध्यवासिनी पूजा कमेटी एवं अन्य संगठनों की ओर से सेवा शिविर लगाये गये थे.मुख्य बातें- शिव घाट पर उमड़े करीब 60 हजार श्रद्धालु- डिकॉस्टा रोड व श्री विंध्यवासिनी मंदिर होते हुए से शिव घाट तक करीब एक किलोमीटर तक कालीन बिछा था, घाट पर भी बिछा था कालीन- छठ पूजा से पूर्व घाट का समतलीकरण किया गया था, इससे व्रति व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई- सड़क के दोनों तरफ विभिन्न संगठनों द्वारा विद्युत सज्जा व प्रकाश व्यवस्था, शिविरों के माध्यम से दातुन, दूध आदि का वितरण- शिव घाट समिति की ओर से माइक पर उदघोषणा के माध्यम से श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन व सहयोग किया गया- सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित कर लौट रहे व्रति व श्रद्धालुओं के बीच विभिन्न सेवा शिविरों में चाय, नाश्ता, भोग आदि का वितरण किया गया- भक्तिभाव व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ छठ महापर्व
BREAKING NEWS
Advertisement
शिव घाट पर उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिव घाट, जुगसलाई जमशेदपुर. छठ महापर्व पर शिव घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ा. हजारों व्रतियों ने बुधवार की शाम अस्ताचलगामी व गुरुवार को प्रात: उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ अर्पित किया. छठ को लेकर घाट पर शिव घाट समिति और महाकालेश्वर धाम कमेटी की ओर से विशेष व्यवस्था की गयी थी, ताकि व्रती एवं श्रद्धालुओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement