संवाददाता, जमशेदपुर : टेल्को कॉलोनी स्थित शिक्षा निकेतन स्कूल ने शुक्रवार को स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ किया. स्कूली बच्चों व भोजपुरी नवचेतना मंच के सदस्यों ने तार कंपनी के मुख्य तालाब के आसपास सफाई की. इसमें स्कूल के नेशनल कैडेट कॉर्प से जुड़े छात्रों ने भी हिस्सा लिया. प्राचार्य रमा श्रीनिवासन ने कहा कि हमने इस तालाब की सफाई एवं जीणार्ेद्धार का फैसला लिया है. पिछले सात वर्षों से यह मेरा सपना रहा था कि मैं इस तालाब की सफाई कर एक उदाहरण पेश करूं. इस तालाब में छठ भी किया जाता है. इसे देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने फैसला लिया है कि छठ पर्व से पहले छात्रों, एनसीसी एवं रोशनी की सहायता से इसकी सफाई करवायेंगे. साथ ही इसे बेहतरीन पिकनिक-स्पॉट के रूप में विकसित करेंगे. इस अभियान में स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर सह एनसीसी के सेकेंड ऑफिसर अजीत कुमार सिंह, हवलदार दिलबहादुर राणा , शिक्षिका रश्मि पाण्डेय, पियाली पॉल, स्कूल एनसीसी के स्टूडेंट कमांडर सन्नी प्रसाद, राम कुमार के अलावा सौ से अधिक बच्चे मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
शिक्षा निकेतन (टेल्को ) ने चलाया सफाई अभियान (फोटो उमा 21-22)
संवाददाता, जमशेदपुर : टेल्को कॉलोनी स्थित शिक्षा निकेतन स्कूल ने शुक्रवार को स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ किया. स्कूली बच्चों व भोजपुरी नवचेतना मंच के सदस्यों ने तार कंपनी के मुख्य तालाब के आसपास सफाई की. इसमें स्कूल के नेशनल कैडेट कॉर्प से जुड़े छात्रों ने भी हिस्सा लिया. प्राचार्य रमा श्रीनिवासन ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement