सीमा देवी की हो गयी थी मौत
Advertisement
मनोज की रिवाल्वर से ही लगी थी सीमा देवी, पूनम व चंदन को गोली
सीमा देवी की हो गयी थी मौत जमशेदपुर : सोनारी के नौलखा अपार्टमेंट में पटना मीठापुर की सीमा देवी, पूनम गुप्ता व सीमा देवी के बेटे चंदन श्रीवास्तव पर निलंबित दारोगा मनोज गुप्ता के सर्विस रिवाल्वर से गोली चलायी गयी थी. इसका खुलासा घटनास्थल से मिले पिलेट और मनोज गुप्ता के पास से जब्त सर्विस […]
जमशेदपुर : सोनारी के नौलखा अपार्टमेंट में पटना मीठापुर की सीमा देवी, पूनम गुप्ता व सीमा देवी के बेटे चंदन श्रीवास्तव पर निलंबित दारोगा मनोज गुप्ता के सर्विस रिवाल्वर से गोली चलायी गयी थी. इसका खुलासा घटनास्थल से मिले पिलेट और मनोज गुप्ता के पास से जब्त सर्विस रिवाल्वर की एफएसएल रिपोर्ट से हुआ है. स्टेट फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी ने उक्त रिपोर्ट पुलिस और कोर्ट को सौंप दी है.
पुलिस ने मनोज गुप्ता की सर्विस रिवाल्वर, 19 जिंदा गोली, छह खोखा, चार पिलेट व पूनम गुप्ता के शरीर से मिले गोली को जांच के लिए रांची स्टेट फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी भेजा था. रिपोर्ट आने से मनोज गुप्ता की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. गौरतलब है कि मनोज गुप्ता ने पुलिस को दिये बयान में बताया था कि गोली चंदन श्रीवास्तव की पिस्तौल से चली है.
चंदन श्रीवास्तव के पास भी पिस्तौल थी, जिससे उनके ऊपर गोली चलायी थी. इसी क्रम में गोली सीमा देवी को लग गयी. बचाव में उन्होंने भी गोली चलायी थी. उल्लेखनीय है कि सोनारी पुलिस ने कोर्ट में जमा किये आरोप पत्र में एफएसएल रिपोर्ट जमा नहीं की थी. आरोप पत्र में मनोज गुप्ता के बेटा और दोनों बेटी के अलावा सास, पूनम गुप्ता, चंदन श्रीवास्तव के भाई विकास श्रीवास्तव का बयान था.
मालूम हो कि 26 जुलाई 2019 को सोनारी के नौलखा अपार्टमेंट में गोली लगने से सीमा देवी की मौत हो गयी थी. वहीं, पूनम गुप्ता और चंदन श्रीवास्तव घायल हो गये थे. 28 जुलाई को मनोज गुप्ता ने आजादनगर थाने में पुलिस के समक्ष सरेंडर किया था. 29 जुलाई को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया था. पुलिस ने मनोज गुप्ता के पास से सर्विस रिवाल्वर समेत छह गोली जब्त की थी. पूनम गुप्ता ने सोनारी थाने में पति मनोज गुप्ता के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement