Advertisement
जमशेदपुर : इंदर के ठिकानों से 40 व बबलू के पास से 28 जमीन-फ्लैट के कागजात बरामद
जमशेदपुर : आदित्यपुर और जमशेदपुर के दो बड़े कारोबारियों ज्ञानचंद जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल और औद्योगिक संस्था एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल के कुल 28 ठिकानों पर चार दिनों से चल रही छापेमारी रविवार की शाम चार बजे पूरी हो गयी. इंदर अग्रवाल के ठिकानाें से जांच के दाैरान जमशेदपुर आैर आस-पास 40 से अधिक […]
जमशेदपुर : आदित्यपुर और जमशेदपुर के दो बड़े कारोबारियों ज्ञानचंद जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल और औद्योगिक संस्था एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल के कुल 28 ठिकानों पर चार दिनों से चल रही छापेमारी रविवार की शाम चार बजे पूरी हो गयी. इंदर अग्रवाल के ठिकानाें से जांच के दाैरान जमशेदपुर आैर आस-पास 40 से अधिक जमीन-फ्लैट के कागजात आैर बबलू जायसवाल के ठिकानाें से 30 से अधिक जमीन-फ्लैट के कागजात बरामद किये गये हैं.
आयकर विभाग के 75 से अधिक अधिकारी रविवार की शाम रांची, धनबाद अाैर बिहार लाैट गये. आयकर विभाग के अधिकारियाें ने बताया कि दाे-तीन दिनाें में बैंक लॉकराें काे खाेला जायेगा. इसके बाद फाइनल रिपाेर्ट तैयार कर वरीय अधिकारियाें काे साैंपी जायेगी. आयकर अधिकारियाें काे छापामारी के दौरान 1.76 करोड़ रुपये नकद राशि मिली थी.
इंदर अग्रवाल के यहां से डेढ़ कराेड़ रुपये और बबलू जायसवाल के यहां 26 लाख रुपये मिले. इसके अलावा दोनों कारोबारियों के यहां विभिन्न बैंकों में लॉकर, जमीन आैर फ्लैट के कागजात बरामद किये गये. बबलू जायसवाल की आदित्यपुर स्थित मेकर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एक सिस्टर कंर्सन में छानबीन की गयी. कोलकाता में तीन स्थानों सहित जमशेदपुर में 28 ठिकानों पर छापेमारी की गयी. कोलकाता, जमशेदपुर सहित कई जगहों पर जमीन और फ्लैट की जानकारी मिली है. अब तक जितनी संपत्ति मिली है, उनकी सूची बनायी जा रही है. परिसंपत्ति, नकद राशि और लॉकरों में रखी वस्तुओं की कीमत के आकलन के बाद ही टैक्स की गणना की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement