जमशेदपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर शहर में जिला प्रशासन, जमशेदपुर अक्षेस, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत बुधवार की सुबह छह बजे साकची गोलचक्कर से जेआरडी टाटा स्टेडियम तक सद्भावना दौड़ एवं प्लॉग रन का आयोजन किया गया है.
वहीं, मानगो नगर निगम कार्यालय में लगी गांधी जी की प्रतिमा पर मंत्री सरयू राय, डीसी रवि शंकर शुक्ला माल्यार्पण करेंगे. इस दौरान भजन, स्वच्छता शपथ, अंगीकार अभियान के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया जायेगा. साथ ही पांच लाभुकों को आयुष्मान कार्ड व उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिया जायेगा.
प्लास्टिक के खिलाफ आज से चलेगा अभियान : प्लास्टिक के खिलाफ दो अक्तूबर से देशव्यापी अभियान शुरू होगा. शहरी क्षेत्र के तीनों निकायों में भी स्वच्छता ही सेवा मिशन के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि निकायों में प्लॉग रन होगा. इसमें शामिल लोग शहर से प्लास्टिक का कचरा जैसे बॉटल, गिलास, पॉलीथिन, रैपर आदि उठाते हुए चलेंगे. बाद में इसे प्रोसेस कर नष्ट किया जायेगा.
पूरे प्रदेश में इस अभियान के तहत कितना प्लास्टिक डिस्पोज किया गया, उसका रिकॉर्ड रखा जायेगा. रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जायेगी. स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जमशेदपुर अक्षेस के सभी अधिकारी कर्मचारी सुबह छह से 11 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम में अपना योगदान देंगे. विभिन्न स्थलों पर नगर प्रबंधकों का दल बनाया गया है, जिसमें स्वच्छता निरीक्षक, सामाजिक संगठनकर्ता, सफाई कर्मी एवं आम नागरिक शामिल होंगे. इस मौके पर स्वच्छता ही सेवा के तहत श्रमदान करते हुए प्लास्टिक और कचरे की सफाई कार्य करेंगे.