जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित शैक्षणिक संस्था जीआइआइटी में कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया गया. संस्थान में इस साल होने वाला यह 35 वां कैंपस सेलेक्शन है. कैंपस में मुख्य रूप से फ्यूचर जेनेरली लाइफ इनश्योरेंस, टीवीएस, एक्सिस बैंक, एजिस और एचसीएल कंपनी पहुंची.
कैंपस में बीएससी आइटी, बीसीए, बीबीए, एमबीए और एमसीए के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इन्हें सेल्स मार्केटिंग, एडमिन और बैक ऑफिस एक्जक्यूटिव पोजीशन के लिया चयनित किया गया.
संस्थान के निदेशक ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को कैंपस के जरिये नौकरी देना मुख्य लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए समय-समय पर कैंपस करवाये जाते हैं. कैंपस में कुल 148 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिसमें कुल चयनित और शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवारों की संख्या 49 रहा.