9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलाई माह भी रहा सूखा, 121.4 मिमी कम बारिश

जमशेदपुर : जून के बाद जुलाई माह में भी काफी कम बारिश हुई है. कम बारिश के कारण खेती पर असर पड़ रहा है. जुलाई माह में सामान्य वर्षापात 316.4 मिलीमीटर की तुलना में 195.0 मिलीमीटर बारिश हुई. जुलाई माह में 121.4 मिलीमीटर कम बारिश हुई है. 2018 में जुलाई माह में वास्तविक वर्षापात से […]

जमशेदपुर : जून के बाद जुलाई माह में भी काफी कम बारिश हुई है. कम बारिश के कारण खेती पर असर पड़ रहा है. जुलाई माह में सामान्य वर्षापात 316.4 मिलीमीटर की तुलना में 195.0 मिलीमीटर बारिश हुई. जुलाई माह में 121.4 मिलीमीटर कम बारिश हुई है. 2018 में जुलाई माह में वास्तविक वर्षापात से ज्यादा बारिश हुई थी.

कृषि विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 2018 में जुलाई माह का वास्तविक वर्षापात 316.4 मिली मीटर की तुलना में 349.7 मिलीमीटर बारिश हुई थी. बारिश कम होने के कारण फसल विशेष कर धान के आच्छादन की स्थिति काफी खराब है. 2018 में जुलाई माह तक धान का 65 प्रतिशत आच्छादन (रोपनी) हुआ था, जबकि 2019 में 26 प्रतिशत ही हुआ है.
2018 में 1,10,000 हेक्टेयर में लक्ष्य की तुलना में 71,500 हेक्टेयर में आच्छादन हुआ था, जबकि इस वर्ष 1,10,000 हेक्टेयर लक्ष्य की तुलना में 28,600 हेक्टेयर में आच्छादन हुआ है, जिसमें 18328 हेक्टेयर में छींटा अौर 10,272 हेक्टेयर में रोपनी हुई है. जुलाई माह तक पिछले साल मक्का की रोपनी 90 प्रतिशत हो चुकी थी, जबकि इस वर्ष 72 प्रतिशत हुई है.
जिले में फसल अाच्छादन की स्थिति (हेक्टेयर में)
फसल लक्ष्य आच्छादन प्रतिशत
धान 1,10,000 28600 26 (18328 हे. छींटा, 10272 रोपनी)
मक्का 11820 8510 72
दलहन 22200 13764 62
अरहर 10, 000 7900 79
उरद 6000 3900 65.0
मूंग 2500 1250 50.0
कुल्थी 2000 220 11.0
अन्य 1700 494 29.0
तेलहन 2650 799 30
फसल लक्ष्य आच्छादन प्रतिशत
मूंगफली 995 488 49.0
तिल 405 154 38.0
सोयाबीन 300 45 15.0
सूर्यमुखी 105 23 22.0
सरगुजा 793 87 11.0
अंडी 52 2 4.0
मोटे अनाज 1190 60 5
ज्वार 150 60 40
बाजरा 40 0 0
महुआ 1000 0 0

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें