9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वॉक से लौट रहे युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर

कार से आये तीन अपराधियों ने विजय रजक का नाम पूछा और गोली मारकर कपाली की ओर भागे घायल युवक विजय अंकुश सिंह हत्याकांड मामले में जेल में बंद रिंकू रजक का चाचा है सोनारी में क्षेत्र में एक बार फिर गैंगवार की आशंका जमशेदपुर : सोनारी थानांतर्गत पंचवटी नगर के सिदो-कान्हू बस्ती निवासी विजय […]

कार से आये तीन अपराधियों ने विजय रजक का नाम पूछा और गोली मारकर कपाली की ओर भागे

घायल युवक विजय अंकुश सिंह हत्याकांड मामले में जेल में बंद रिंकू रजक का चाचा है
सोनारी में क्षेत्र में एक बार फिर गैंगवार की आशंका
जमशेदपुर : सोनारी थानांतर्गत पंचवटी नगर के सिदो-कान्हू बस्ती निवासी विजय रजक पर कार सवार अपराधियों ने शनिवार की सुबह सात बते ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी. विजय को पेट और हाथ में गोली लगी है. उसे टीएमएच के एचडीयू में भर्ती किया गया है. अपराधियों की संख्या तीन थी. घटना मरीन ड्राइव नया पुल के पास घटी. पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घायल विजय ने पुलिस को पवन, अनवर अली, भीम सिंह समेत कुम्हारपाड़ा के कुछ युवकों का नाम बताया है.
विजय रजक सुबह मार्निंग वॉक के लिए निकाला था. मरीन ड्राइव के बाद वह घर वापस लौट रहा था. नया पुलिया के पास एक स्विफ्ट कार पास आकर रुकी. उसमें से दो युवक उतरे. ड्राइवर सीट पर चालक बैठा हुआ था. दोनों युवकों ने विजय को रोका अौर उससे नाम पूछा. विजय ने जैसे ही अपना नाम बताया, युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक लोग जुटे कार सवार अपराधी नया पुलिया होते हुए कपाली की ओर फरार हो गये. सोनारी पुलिस को सूचना देने के बाद विजय को टीएमएच लाया गया. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही विजय के परिवार के लोग भी टीएमएच पहुंचे.
रिंकू रजक का चाचा है विजय रजक. एक जनवरी 2019 को कुम्हार पाड़ा के पास दो पक्षों के बीच स्कूल में हुए विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी थी. अंकुश सिंह और उसके चाचा भीम सिंह को टेंपो व बाइक पर सवार होकर आये हमलावरों ने चापड़ व चाकू से मारकर जख्मी कर दिया था. हमले में घायल अंकुश सिंह की टाटा मुख्य अस्पताल में छह जनवरी को मौत हो गयी थी.
अंकुश के चाचा भीम सिंह के बयान पर सोनारी थाना में सूरज पासवान, पिंटू कर्मकार, राहुल कुमार महतो, सोमनाथ पांडेय, अंकुश पांडेय, सुमन साहू, रिंकू रजक, राजेश गोप, मनोज बिरुआ, आशी, उर्फ काला तथा सुशील केराई के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. सोनारी पुलिस ने पंचवटी नगर के सोमनाथ पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय, मनोज बिरुआ, मंटू कर्मकार व राहुल कुमार, राजेश को जेल भेज चुकी है. रिंकू रजक ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. विजय रजक जेल में बंद कुम्हारपाड़ा निवासी रिंकू रजक का चाचा है.
बताते चले कि एक जनवरी को कुम्हारपारा के सिनेमा मैदान के पास पंचवटी नगर के युवकों ने अंकुश सिंह को पीट-पीट कर जान से मार दिया था. कुम्हारपाड़ा के युवकों ने इसके बदले में पंचवटी नगर के युवक रिंकू पर सात फरवरी को हमला कर दिया था. इस मामले में भी सोनारी पुलिस ने तीन युवकों को जेल भेजा था. इस घटना के बाद से एक बार फिर सोनारी क्षेत्र में गैंगवार की आशंका बन गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें