जमशेदपुर : टिमकेन इंडिया लिमिटेड के कर्मचारियों को त्रिपक्षीय समझौता 2016 के तहत ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम का राशि भुगतान नहीं करने पर उप श्रमायुक्त ने 19 फरवरी तक प्रबंधन से जवाब मांग कर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. कंपनी की मान्यता प्राप्त यूनियन ने उप श्रमायुक्त के पास कर्मचारियों को ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम के तहत राशि का भुगतान नहीं करने की शिकायत की थी.
Advertisement
जमशेदपुर : टिमकेन प्रबंधन से मांगा 19 तक जवाब
जमशेदपुर : टिमकेन इंडिया लिमिटेड के कर्मचारियों को त्रिपक्षीय समझौता 2016 के तहत ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम का राशि भुगतान नहीं करने पर उप श्रमायुक्त ने 19 फरवरी तक प्रबंधन से जवाब मांग कर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. कंपनी की मान्यता प्राप्त यूनियन ने उप श्रमायुक्त के पास कर्मचारियों को ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम के […]
यूनियन का अारोप था कि त्रिपक्षीय समझौता 2016 के अनुसार कर्मचारियों को ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम के तहत पांच लाख रुपये का भुगतान करना था, लेकिन कंपनी ने 1.38 लाख का ही भुगतान किया. प्रबंधन को शिकायत करने के बाद भी यूनियन की मांग को गंभीरता से नहीं लिया. जिसके बाद यूनियन ने उप श्रमायुक्त से मामले की शिकायत की. उल्लेखनीय है कि टिनप्लेट कंपनी के जमशेदपुर इकाई में नौकरी करने के दौरान निधन होने पर वहां के कर्मचारियों के परिजनों को पांच लाख के मुआवजे पर समझौता हुआ था, जिस पर अमल करना था. उप श्रमायुक्त ने प्रबंधन को भेजे अपने पत्र में कंपनी को 19 फरवरी तक स्थिति स्पष्ट करने को कहा है ताकि उस पर समुचित विचार किया जा सके.
प्रबंधन ने मांगा 15 दिनों का समय
जमशेदपुर. टिमकेन इंडिया लिमिटेड प्रबंधन ने लाइन इंजीनियर के द्वारा कामगार कैंडर का कार्य लेने और ट्रेड अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं से मशीन पर नियमित कार्य कराने मामले में जवाब देेने के लिए उप श्रमायुक्त से समय मांगा है. कंपनी के जनरल मैनेजर ने उप श्रमायुक्त को पत्र सौंप 15 दिन का समय देने को कहा है. कंपनी की मान्यता प्राप्त टिमकेन वर्कर्स यूनियन की शिकायत पर श्रम उपायुक्त ने टिमकेन इंडिया लि जमशेदपुर के प्लांट हेड, एचआर हेड को नोटिस भेज स्पष्ट मंतव्य आठ फरवरी तक देना था. टिमकेन प्रबंधन को उप श्रमायुक्त ने लाइन इंजीनियर के द्वारा कामगार कैंडर का कार्य लेने और ट्रेड अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं से मशीन पर नियमित कार्य कराने पर नोटिस जारी किया है. इधर यूनियन महामंत्री का कहना है कि मामला काफी पुराना है. ऐसे में समय नहीं मिलना चाहिये.
ग्रेड की मांग पर टीआरएफ कर्मी एकजुट
जमशेदपुर . टीआरएफ कंपनी के कर्मचारी ग्रेड के लिए एक बार फिर एकजुट होने लगे है. कंपनी के नये और पुराने कर्मचारियों का ग्रेड लंबित है. कर्मचारियों के विरोध के बावजूद अब तक प्रबंधन और यूनियन के बीच ग्रेड पर सहमति नहीं बन सकी है. पुराने कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन एक अप्रैल-15 और नये कर्मचारियों का ग्रेड एक दिसंबर-15 से लंबित है. ग्रेड को लेकर पिछले साल कैंटीन बहिष्कार हुआ था फिर प्रबंधन के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ था. प्रबंधन-यूनियन ने समय रहते समझौते करने पर सहमति जतायी थी, लेकिन अभी तक समझौता नहीं हो सका. कंपनी घाटे में चल रही है.
टाटा मोटर्स : बीएस-6 वाहन बनाने की तैयारी शुरू
जमशेदपुर. देश में एक अप्रैल 2020 से सिर्फ बीएस-6 मानक वाले वाहनों का ही निर्माण और बिक्री होगी. इसे देखते हुए टाटा मोटर्स ने इआरसी में बीएस-6 मानक वाले वाहनों का ट्रायल शुरू कर दिया है. संभावना है कि टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में बीएस-6 मानक वाले वाहनों का निर्माण अक्तूबर माह से शुरू हो जाये. मदर प्लाट का लाइन वन और थ्री में बीएस-6 मानक वाले वाहनों का निर्माण के लिए तैयार है. लाइन टू में साधन की कमी बतायी जा रही है,लेकिन वहां भी बीएस-6 मानक वाले वाहनों का निर्माण के लिए संभावनाओं को तलाशा जा रहा है.. हालांकि इस संबंध में कंपनी प्रबंधन किसी तरह का खुलासा करने से इनकार कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement