जमशेदपुर : मंत्री सरयू राय ने कहा कि रामजनमनगर में जल्द एक शहरी स्वास्थ्य केंद्र खुलेगा. इसके लिए स्थल का चयन कर लिया गया है. श्री राय शनिवार को रामजनमनगर बस्ती में सुवर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मौके पर उन्होंने कहा कि मरीन ड्राइव के किनारे ऊंचे तथा घने पेड़ लगायें क्योंकि आने वाले समय में यहां भारी वाहनों की संख्या बढ़ेगी, जिससे ज्यादा धूल उड़ेगी. पेड़ों के रहने पर बस्तियों के लोगों पर इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि सुवर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट का पौधरोपण का यह कदम सराहनीय है. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंहभूम चेंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अशोक भालोटिया एवं जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय पांडेय उपस्थित थे. स्वागत भाषण ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी अशोक गोयल ने दिया जबकि संचालन ट्रस्टी आनंद कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन आकाश शाह ने किया. मौके पर ट्रस्टी आशुतोष राय, निखार सबलोक, संजीव मुखर्जी, राकेश सिंह, पप्पू सिंह सूर्यवंशी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मनीष पांडेय, मनोज सिंह, तारक मुखर्जी आदि उपस्थित थे.