जमशेदपुर: जमशेदपुर कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त करने के लिए कोर्ट के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी. कोर्ट परिसर के अंदर व बाहर की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी. उक्त निर्णय मंगलवार को जमशेदपुर कोर्ट की सुरक्षा मुद्दे पर जिला जज अनंत विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में लिया गया.
बैठक में जिला उपायुक्त अमिताभ कौशल, एसएसपी आमोल वी होमकर, सिटी एसपी कार्तिक एस, डीएलएसए के सचिव राजेश कुमार, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपी बनर्जी, सचिव अनिल तिवारी मुख्य रूप से मौजूद थे.
हालांकि किन-किन जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगेंगे, इसका फैसला एक्सपर्ट टीम करेगी. जिला जज ने एसएसपी होमकर को कोर्ट परिसर में टीओपी बनाने की बात कही है.
कोर्ट के मुख्य प्रवेश द्वार पर इलेक्ट्रॉनिक बैरियर लगाने का प्रस्ताव बार एसोसिएशन के सचिव अनिल तिवारी ने दिया. वहीं एसएसपी ने सुरक्षा के वर्तमान इंतजाम की पूरी जानकारी जिला जज को दी.
समीक्षा बैठक में जिला जज ने अपने विचार सभी के समक्ष रखे और एक-एक करके उनकी राय मांगी. उपायुक्त अमिताभ कौशल ने बताया कि कोर्ट के बाहर खाली स्थान पर पार्किग की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि आम लोगों की गाड़ी बाहर ही रोका जा सके.
वाहन इंट्री पास, आई कार्ड व हॉकर कार्ड अनिवार्य
बैठक में कोर्ट के कर्मचारियों के वाहनों पर इंट्री पास अनिवार्य करने और बिना पास वाले वाहनों को कोर्ट परिसर में प्रवेश से वजिर्त रखने पर चर्चा की गयी. वहीं कोर्ट के अन्य कर्मचारियों को आई कार्ड और यूनिफॉर्म अनिवार्य करने पर भी चर्चा की गयी, ताकि उन्हें प्रवेश के दौरान परेशानी न हो. कोर्ट परिसर में आने वाले हॉकरों के लिए स्पेशल पास की व्यवस्था पर विचार किया गया.