जमशेदपुर : उलीडीह कैलाशधाम महावीर कॉलोनी में जमीन विवाद से उत्पन्न गैंगवार को लेकर सुभाष कॉलोनी संजय पथ निवासी विशाल की हत्या के मामले में रात दो बजे एसएसपी अनूप बिरथरे व सिटी एसपी प्रभात कुमार ने घटनास्थल पर जाकर जांच की. घटना स्थल से कुछ दूरी पर विशाल की पल्सर बाइक पड़ी मिली. यहां से पुलिस ने 9 एमएम और .315 बोर के कुल चार खोखा बरामद किया. इधर, शुक्रवार की सुबह नौ बजे टीएमएच से विशाल का शव लेकर परिजन पोस्टमार्टम के लिए ले गये.
पोस्टमार्टम के बाद दिन के एक बजे भुइयांडीह सुवर्णरेखा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. हंगामे की आशंका को लेकर पोस्टमार्टम हाउस में काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी थी. सूत्रों के अनुसार विशाल की हत्या से दो दिन पहले बालीगुमा में एक पान दुकान के पास जेसीबी के बकाया राशि को लेकर बबलू थापा, अंकित शर्मा ने अपने कुछ दोस्तों के साथ विकास से मारपीट की थी. विशाल को खोजते हुए सभी स्कॉर्पियो से बालीगुमा पहुंचे थे.
स्कॉर्पियो में आशीष श्रीवास्तव उर्फ भुरिया भी था. दो वर्ष पूर्व भी बबलू थापा और विशाल के बीच मारपीट हुई थी. दूसरी तरफ पोस्टमार्टम के बाद विशाल का शव घर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. पत्नी, भाई, पिता समेत परिवार के अन्य लोग शव से लिपट कर रो रहे थे. रोते-रोते परिजन यह भी कह रहे थे कि बबुआ को कई बार समझाया था, रात में मत घूमा करो, लेकिन नहीं सुना. जिसका डर था वहीं हो गया. विशाल की पत्नी को दो माह का गर्भ है. शव आधे घंटे तक घर में रखे जाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. अंतिम यात्रा में काफी संख्या में लोग मौजूद थे.