9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय पथ शव पहुंचते ही माहौल हुआ गमगीन

जमशेदपुर : उलीडीह कैलाशधाम महावीर कॉलोनी में जमीन विवाद से उत्पन्न गैंगवार को लेकर सुभाष कॉलोनी संजय पथ निवासी विशाल की हत्या के मामले में रात दो बजे एसएसपी अनूप बिरथरे व सिटी एसपी प्रभात कुमार ने घटनास्थल पर जाकर जांच की. घटना स्थल से कुछ दूरी पर विशाल की पल्सर बाइक पड़ी मिली. यहां […]

जमशेदपुर : उलीडीह कैलाशधाम महावीर कॉलोनी में जमीन विवाद से उत्पन्न गैंगवार को लेकर सुभाष कॉलोनी संजय पथ निवासी विशाल की हत्या के मामले में रात दो बजे एसएसपी अनूप बिरथरे व सिटी एसपी प्रभात कुमार ने घटनास्थल पर जाकर जांच की. घटना स्थल से कुछ दूरी पर विशाल की पल्सर बाइक पड़ी मिली. यहां से पुलिस ने 9 एमएम और .315 बोर के कुल चार खोखा बरामद किया. इधर, शुक्रवार की सुबह नौ बजे टीएमएच से विशाल का शव लेकर परिजन पोस्टमार्टम के लिए ले गये.

पोस्टमार्टम के बाद दिन के एक बजे भुइयांडीह सुवर्णरेखा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. हंगामे की आशंका को लेकर पोस्टमार्टम हाउस में काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी थी. सूत्रों के अनुसार विशाल की हत्या से दो दिन पहले बालीगुमा में एक पान दुकान के पास जेसीबी के बकाया राशि को लेकर बबलू थापा, अंकित शर्मा ने अपने कुछ दोस्तों के साथ विकास से मारपीट की थी. विशाल को खोजते हुए सभी स्कॉर्पियो से बालीगुमा पहुंचे थे.

स्कॉर्पियो में आशीष श्रीवास्तव उर्फ भुरिया भी था. दो वर्ष पूर्व भी बबलू थापा और विशाल के बीच मारपीट हुई थी. दूसरी तरफ पोस्टमार्टम के बाद विशाल का शव घर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. पत्नी, भाई, पिता समेत परिवार के अन्य लोग शव से लिपट कर रो रहे थे. रोते-रोते परिजन यह भी कह रहे थे कि बबुआ को कई बार समझाया था, रात में मत घूमा करो, लेकिन नहीं सुना. जिसका डर था वहीं हो गया. विशाल की पत्नी को दो माह का गर्भ है. शव आधे घंटे तक घर में रखे जाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. अंतिम यात्रा में काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

विशाल की गुड्डू पांडेय के विरोधी सिंटू सिंह से हो गयी थी दोस्ती
पुलिस के मुताबिक संजय पथ रोड नंबर तीन निवासी ईट, गिट्टी सप्लायर ललन सिंह का गुड्डू पांडेय से गहरा संबंध है. ललन सिंह का बेटा विशाल भी काम के सिलसिले में गुड्डू पांडेय के संपर्क में रहता था. गुड्डू पांडेय के इशारे पर ही शानबाबू की हत्या कर दी गयी. हत्याकांड में गुड्डू का करीबी सिंटू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर सरायकेला जेल भेजा. सरायकेला जेल में गुड्डू पांडेय द्वारा देखभाल के लिए विशाल के माध्यम से बीस हजार रुपये सिंटू को भेजे गये थे. बीस हजार सिंटू सिंह नहीं लिये.
रुपये को लेकर गुड्डू पांडेय और सिंटू सिंह के बीच विवाद पैदा हो गया. दोनों के बीच विवाद होने के बाद विशाल बराबर सिंटू सिंह के संपर्क में रहने लगा. सूत्रों के अनुसार सिंटू सिंह की जमानत के लिए बेलर भी विशाल सिंह ने दो दिन पहले तैयार किया था. इस बीच उसकी हत्या हो गयी. सिंटू सिंह शुक्रवार को जेल से बाहर आने वाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें