सुबह 8.37 बजे तोड़ा परीक्षा कक्ष में लगा सीसीटीवी कैमरा, 9.00 बजे से शुरू हुई परीक्षा
जमशेदपुर : मानगो स्थित वर्कर्स कॉलेज में एलएलबी फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षा का पहला ही दिन कदाचार से लबरेज, हंगामा और बहिष्कार का गवाह बना. परीक्षा शुरू होने से लगभग आधा घंटा पहले ही तीन युवकों ने परीक्षा कक्ष में घुस गये.
एक के चेहरे पर कपड़ा बंधा था. उनमें से एक दीवार के सहारे ऊपर चढ़ कर कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया. तब तक कॉलेज प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं थी. अत: निर्धारित समय 9.00 बजे परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश कराया गया.
नकल रोकने पर किया बहिष्कार
कॉलेज प्रशासन की ओर से बताया गया कि प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिका मिलने के बाद परीक्षार्थी नकल करने लगे. इस पर वीक्षकों ने एतराज जताया. बावजूद परीक्षार्थी नहीं माने, तब प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ डीपी शुक्ल को सूचना दी गयी. उन्होंने आकर कुछ परीक्षार्थियों के पास से पुरजे जब्त किये. साथ ही नकल न करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि नकल किसी भी परिस्थिति में बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
इसके करीब आधा घंटा बाद परीक्षार्थी हो-हल्ला करते हुए परीक्षा कक्ष से बाहर निकल गये. तब तक कॉलेज प्रशासन को सीसीटीवी कैमरा तोड़े जाने की जानकारी हो चुकी थी. डॉ शुक्ल ने पूरी घटना की लिखित जानकारी उपायुक्त, एसएसपी, एसडीओ और स्थानीय थाने को दे दी है. साथ ही संबंधित फुटेज सुरक्षित रख लिया गया है.