9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीजीपीसी और ट्रस्ट कार्यालय को नुकसान पहुंचा सकते हैं मुखे-मंटू

जमशेदपुर. सीजीपीसी कार्यालय में की गयी तालाबंदी काे खुलवाने के लिए ट्रस्टी सोमवार को उपायुक्त से मिले और उन्हें अनुरोध पत्र सौंपा. सभी ट्रस्टी ने बताया कि चार मार्च काे स्क्रूटनी के परिणाम जारी हाेने के बाद नामांकन रद्द हाेने वाले उम्मीदवार सरदार गुरमुख सिंह मुखे आैर सरदार हरविंदर सिंह मंटू द्वारा गुरु तेग बहादुर […]

जमशेदपुर. सीजीपीसी कार्यालय में की गयी तालाबंदी काे खुलवाने के लिए ट्रस्टी सोमवार को उपायुक्त से मिले और उन्हें अनुरोध पत्र सौंपा. सभी ट्रस्टी ने बताया कि चार मार्च काे स्क्रूटनी के परिणाम जारी हाेने के बाद नामांकन रद्द हाेने वाले उम्मीदवार सरदार गुरमुख सिंह मुखे आैर सरदार हरविंदर सिंह मंटू द्वारा गुरु तेग बहादुर मेमाेरियल सभागार के प्रवेश द्वार पर तालाबंदी करने आैर धरना दिये जाने से विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हाे रही है.
ट्रस्ट के भवन में सीजीपीसी का अॉफिस भी है. स्क्रूटनी के बाद सरदार गुरमुख सिंह मुखे आैर सरदार हरविंदर सिंह मंटू ने चाैकीदार सरदार महेंद्र सिंह और उनके परिजनाें आैर डॉक्टर राम काे धमकी देकर भवन से बाहर कर दिया है. इन लोगों द्वारा ट्रस्ट एवं कमेटी के दफ्तर के सामानों काे नुकसान पहुंचाया जा सकता है. ऐसी किसी अप्रिय घटना के लिए गरमुख सिंह मुखे आैर हरविंदर सिंह मंटू जिम्मेदार हाेंगे. पत्र में ट्रस्टी संता सिंह, बलदेव सिंह, सतनाम सिंह, रंजीत सिंह आैर गुरमीत सिंह ने हस्ताक्षर किया है. ट्रस्टियाें के साथ निर्वतमान अध्यक्ष सरदार इंदरजीत सिंह भी माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें