जमशेदपुर : जुस्को प्रोक्योरमेंट के अधिकारी अर्घ्य रॉय ने अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर शनिवार को आत्महत्या कर ली. शनिवार अपराह्न 11 बजे रेलवे पुलिस ने टाटा सालगाझाड़ी रेल लाइन (पोल संख्या 247/ 22) पर उनका शव बरामद किया. मृतक के पॉकेट से बांग्ला में लिखा सुसाइड नोट और मोबाइल फोन बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में सोनू और गौतम नाम के लोगों पर मानसिक प्रताड़ित का आरोप लगाते हुए आत्महत्या का जिम्मेदार बताया है. शव को टीएमएच में रखवा दिया गया है.
रविवार को अंतिम संस्कार होगा. घर से सुबह ड्यूटी गये थे : मृतक शनिवार की सुबह 8:30 बजे कदमा उलियान स्थित जमुना अपार्टमेंट 4ई से ड्यूटी निकले थे. परिजनों को पुलिस के माध्यम से रेल लाइन पर एक शव मिलने की जानकारी मिली. मृतक अपनी पत्नी और इकलौते पुत्र के साथ जमुना अपार्टमेंट में रहते थे. पुत्र के बयान पर मामला दर्ज : रेल थाना टाटानगर में मृतक के पुत्र अरित्रा रॉय के बयान पर 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें सोनू और गौतम को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने और मानसिक प्रताड़ना का आरोपी बनाया गया है.