9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या मालिकाना हक को जुमला मान लें शहरवासी

जमशेदपुर : झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए रघुवर दास जमशेदपुर की 86 बस्तियों को मालिकाना हक नहीं दिला पाये तो बतायें कि मालिकाना हक दिलाना कैसे संभव होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि जमशेदपुर के लोगों को क्या इसे जुमला मान लेना चाहिये? जमशेदपुर पहुंचने पर रविवार […]

जमशेदपुर : झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए रघुवर दास जमशेदपुर की 86 बस्तियों को मालिकाना हक नहीं दिला पाये तो बतायें कि मालिकाना हक दिलाना कैसे संभव होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि जमशेदपुर के लोगों को क्या इसे जुमला मान लेना चाहिये? जमशेदपुर पहुंचने पर रविवार को परिसदन में मरांडी ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही. इस मौके पर केंद्रीय महासचिव अभय िसंह व जिला अध्यक्ष बबुआ सिंह भी मौजूद थे.
बाबूलाल मरांडी ने यहां कहा कि वह तो चाहते हैं कि पंचायत, स्थानीय निकाय से लेकर लोकसभा चुनाव एक साथ हो, लेकिन उससे पूर्व उसका फ्रेम तैयार करना होगा. मरांडी ने कहा कि 2019 चुुनाव में झारखंड में भाजपा को कोई मोदी लहर नहीं बचा पायेगा. कोई सुवर्णरेखा में डूबेगा तो कोई दामोदर में, सभी एक साथ बंगाल की खाड़ी में मिलेंगे. सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए मरांडी ने वर्तमान सरकार को झारखंड की अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार करार दिया.
कहा कि सरकार चारा घोटाला में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, राज्यसभा चुनाव मामले में एडीजी अनुराग गुप्ता समेत अन्य भ्रष्ट अॉफिसरों को सरकार बचाने में लगी हुई है. सरकार सिर्फ विज्ञापन-होर्डिंग के माध्यम से तीन साल की उपलब्धि गिना रही है, जबकि सुरक्षा, विकास, निवेश समेत सभी मुद्दों पर सरकार फेल है. माइनिंग लीज की सीबीआइ जांच हुई पूरी कैबिनेट जेल में दिखेगी. आम आदमी पार्टी के साथ चुनावी समझौता पर श्री मरांडी ने कहा कि वह भाजपा को छोड़ कर झारखंड के हित में किसी भी दल से हाथ मिलाने को तैयार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें