9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 हार्ड डिस्क और चार कार्टून कागजात जब्त

जमशेदपुर : त्रिवेणी इंफ्राटेक ग्रुप के बिष्टुपुर आैर चाैका के ठिकानाें पर आयकर विभाग की छापेमारी गुरुवार काे भी जारी रही. अधिकारियाें ने बताया कि छापेमारी अभियान शुक्रवार काे पूरा हाेगा. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा15 कंप्यूटराें के हार्ड डिस्क आैर चार कार्टून कागजात जब्त किये जाने की सूचना है. बरामद दस्तावेजाें […]

जमशेदपुर : त्रिवेणी इंफ्राटेक ग्रुप के बिष्टुपुर आैर चाैका के ठिकानाें पर आयकर विभाग की छापेमारी गुरुवार काे भी जारी रही. अधिकारियाें ने बताया कि छापेमारी अभियान शुक्रवार काे पूरा हाेगा. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा15 कंप्यूटराें के हार्ड डिस्क आैर चार कार्टून कागजात जब्त किये जाने की सूचना है. बरामद दस्तावेजाें से देश के विभिन्न हिस्साें में किये गये निवेश के बारे में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है. छापेमारी जारी रखने का आदेश आयकर विभाग के महानिदेशक ने टीम काे दिया है. बुधवार काे आयकर विभाग ने त्रिवेणी इंफ्रा टेक ग्रुप के जमशेदपुर समेत 13 ठिकानाें पर एक साथ छापेमारी की थी. रांची-काेलकाता में छापेमारी गुरुवार काे भी जारी रही. इस दाैरान 100 कराेड़ से अधिक की बेनामी निवेश की जानकारी हासिल हुई है.
आयकर विभाग ने छापेमारी के दाैरान 25 लाख रुपये भी जब्त किये गये और 15 बैंक खाते आैर एक लॉकर काे फ्रीज कर दिया. जमशेदपुर में आयकर विभाग के उप निदेशक विजय कुमार ने बिष्टुपुर कार्यालय, चाैका में डिवाइन एलाय इंडस्ट्रीज, डिवाइन विद्युत और जूही इंडस्ट्रीज में छापेमारी की. आयकर विभाग त्रिवेणी ग्रुप के अखिलेश पांडेय, मिथिलेश पांडेय, रामदेव पांडेय, विनाेद पांडेय से बरामद किये गये दस्तावेजाें के आधार पर पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें