एसपी सिटी व एसडीओ के नेतृत्व में हुई कार्रवाई, उपायुक्त भी पहुंचे
Advertisement
घाघीडीह जेल में देर रात छापा
एसपी सिटी व एसडीओ के नेतृत्व में हुई कार्रवाई, उपायुक्त भी पहुंचे सर्च अभियान में गांजा, लाइटर व चाकू मिला जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल में शनिवार देर रात ढाई घंटे चली छापेमारी के दौरान पुलिस प्रशासन को तीन पुड़िया गांजा, एक लाइटर और एल्युमीनियम के बर्तन से बने दो चाकू से संतोष करना पड़ा. […]
सर्च अभियान में गांजा, लाइटर व चाकू मिला
जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल में शनिवार देर रात ढाई घंटे चली छापेमारी के दौरान पुलिस प्रशासन को तीन पुड़िया गांजा, एक लाइटर और एल्युमीनियम के बर्तन से बने दो चाकू से संतोष करना पड़ा. इस बार छापेमारी में एक भी मोबाइल या सिम नहीं बरामद हुआ. तलाशी लेने के बाद टीम रात 12 बजे जेल से निकल गयी. अचानक जेल में छापेमारी की सूचना मिलते ही बंदियों में हड़कंप मच गया. रात 9:30 बजे जिला प्रशासन की टीम जेल गेट पर पहुंच गयी थी. गेट बंद होने पर छोटे गेट से टीम जेल के अंदर घुसी. चॉबी आने के बाद जेल का बड़ा गेट खुला. इसके बाद पुलिस टीम जेल के विभिन्न वार्डों विशेष कर राजेंद्र और गांधी कक्ष में सर्च अभियान चलाया.
टीम में सिटी एसपी प्रभात कुमार, एसडीओ माधवी मिश्रा के अलावा डीएसपी विधि-व्यवस्था विमल कुमार, डीएसपी पीसीआर सुधीर कुमार, पटमदा डीएसपी, दो प्रशिक्षु डीएसपी, परसुडीह थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता सहित जवान छापेमारी में मौजूद थे. सोने जा रहे थे बंदी : सिटी एसपी प्रभात कुमार और एसडीओ माधवी मिश्रा के नेतृत्व में टीम रात साढ़े नौ बजे जेल पहुंचे थी. उस समय ज्यादातर बंदी सोने जा रहे थे. शनिवार शाम साढ़े पांच बजे ही बंदियों को रात का भोजन देकर वार्ड में बंद कर दिया गया था. नंबर बंदी के बाद जेल अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी, जेलर बालेश्वर सिंह सहित तमाम जेल के अधिकारी जेल परिसर के समीप ही अपने-अपने आवासों में जा चुके थे.
डीसी के पहुंचते ही कटी बिजली
रात 10:50 बजे डीसी अमित कुमार के घाघीडीह सेंट्रल जेल पहुंचते ही जेल में बिजली सप्लायी ठप हो गयी. हालांकि जेल गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने जेल का गेट तत्काल ही खोल दिया. जिसके बाद डीसी की कार जेल के प्रशासनिक भवन तक गयी. दस मिनट बाद बिजली सप्लायी शुरू हुई. जेल में झारखंड विद्युत बोर्ड के माध्यम से बिजली सप्लाइ होती है. जबकि लाइट कटने पर जेनरेटर चालू किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement