बच्चों ने निदेशक से जांच की मांग करते हुए सभी को थर्ड इयर में प्रमोट करने की मांग की. निदेशक ने कोल्हान विश्वविद्यालय के कोआर्डिनेटर से स्टूडेंट्स की मांग के बारे में फोन पर बात की. जिसके बाद निदेशक सभी फेल स्टूडेंट्स को कॉलेज बस से कोल्हान विवि लेकर गये.
Advertisement
अवध डेंटल कॉलेज में सेकेंड इयर के 80 स्टूडेंट्स फेल, कॉलेज में हंगामा
जमशेदपुर : एनएच-33 स्थित अवध डेंटल कॉलेज की फाइनल परीक्षा में सेकेंड इयर के 80 छात्र फेल हो गये. फेल छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के गेट पर हंगामा करते हुए सभी को पास करने की मांग की. छात्र कॉलेज प्रबंधन पर रुपये मांगने का आरोप लगा रहे थे. फेल स्टूडेंट्स ने कॉलेज के मेन गेट को […]
जमशेदपुर : एनएच-33 स्थित अवध डेंटल कॉलेज की फाइनल परीक्षा में सेकेंड इयर के 80 छात्र फेल हो गये. फेल छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के गेट पर हंगामा करते हुए सभी को पास करने की मांग की. छात्र कॉलेज प्रबंधन पर रुपये मांगने का आरोप लगा रहे थे. फेल स्टूडेंट्स ने कॉलेज के मेन गेट को कुछ देर के लिए जाम करके कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. मामला गुरुवार दोपहर 12 बजे की है. करीब डेढ़ घंटे तक गेट के सामने हंगामा होता रहा.
जानकारी मिलने पर कॉलेज के निदेशक केएनपी सिंह ने मौके पर आकर स्टूडेंट्स को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. बच्चों ने निदेशक को बताया कि फाइनल परीक्षा में जो 18 बच्चे पास हुए है. उनका पहले रिजल्ट कभी भी ठीक नहीं रहा है. जिन बच्चों का रिजल्ट शुरू से ठीक था, उन्हें पांच-दस अंक प्राप्त हुआ है.
स्टूडेंट्स के आरोप गलत : निदेशक
अवध डेंटल कॉलेज के निदेशक केएनपी सिंह ने बताया कि बच्चों ने कॉलेज प्रबंधन पर जो तीन हजार रुपये लेने का आरोप लगाया है. वह पूरी तरह गलत है. सेकेंड इयर में कुल 98 स्टूडेंट्स थे. जिसमें मात्र 18 ही पास हुए हैं. स्टूडेंट्स ने रिजल्ट के जांच की मांग की है. इसके लिये विश्वविद्यालय से बात कराने की प्रक्रिया चल रही है. प्रबंधन से उलझे स्टूडेंट्स. कॉलेज प्रबंधन के साथ मौके पर आये कुछ छात्रों को भी छात्राओं ने खदेड़ दिया. करीब डेढ़ घंटे तक समझाने के बाद स्टूडेंट्स का हंगामा शांत हुआ, जिसके बाद सब केयू रवाना हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement